इधर खरगोन विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रवि जोशी को ही फिर से पार्टी के उम्मीदवार बनाते ही क्षेत्र में जश्न का माहौल शुरू हो गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाई बांटी तो वहीं आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मुबारकबाद भी दी। टिकट की घोषणा होते ही रवि जोशी ने भी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए अपने चुनाव प्रचार के अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि पीसीसी चीफ कमलनाथ की अगुवाई में खरगोन जिले की सभी छह विधानसभाओं के साथ ही बड़वानी जिले की भी चारों विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहराएगा ।
कांग्रेस पार्टी से टिकट की घोषणा होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार रवि जोशी ने पीसीसी चीफ कमलनाथ सहित कांग्रेस के आलाकमान का खरगोन जिले की सभी छह सीटों पर नाम घोषित करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि 2018 के जो चुनाव परिणाम आए थे। वहीं, परिणाम इस बार फिर से दोहराते हुए खरगोन जिले की सभी 6 सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा। उन पर कांग्रेस आलाकमान ने जो विश्वास जताया है उसे वह खंडित नहीं होने देंगे, और एक बार फिर से पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करते हुए कमलनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी ।