Mp Election 2023:खरगोन की छह विधानसभाओं के लिए कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवार, इन सीटों पर होगा रोचक मुकाबला – Mp Election 2023: Congress Has Decided Candidates For Six Assemblies Of Khargone

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचलें जारी हैं। रविवार सुबह कांग्रेस ने भी अपने 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस मुख्यालय से जारी हुई इस पहली सूची में ही खरगोन जिले की सभी छह विधानसभाओं से पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस पार्टी से ही वर्तमान विधायक रवि जोशी, कसरावद से पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव, महेश्वर से पूर्व मंत्री डॉ विजय लक्ष्मी साधो के साथ ही भीकनगांव से झूमा सोलंकी पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस ने इन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं दल बदल करते हुए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक सचिन बिरला की जगह पर गुर्जर समाज के वोटों को साधने के लिए नरेंद्र पटेल पर पार्टी ने विश्वास जताकर इस सीट पर होने वाला मुकाबला रोचक बना दिया है। वहीं, भगवानपुरा विधानसभा से निर्दलीय विधायक केदारनाथ डाबर को कांग्रेस ने टिकट देकर अपनी भूल को सुधारने का एक प्रयास किया है। बता दें, बीते 2018 के विधानसभा चुनाव में खरगोन जिले की सभी विधानसभाओं से भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो गया था।

इधर खरगोन विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रवि जोशी को ही फिर से पार्टी के उम्मीदवार बनाते ही क्षेत्र में जश्न का माहौल शुरू हो गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाई बांटी तो वहीं आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मुबारकबाद भी दी। टिकट की घोषणा होते ही रवि जोशी ने भी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए अपने चुनाव प्रचार के अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि पीसीसी चीफ कमलनाथ की अगुवाई में खरगोन जिले की सभी छह विधानसभाओं के साथ ही बड़वानी जिले की भी चारों विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहराएगा ।

कांग्रेस पार्टी से टिकट की घोषणा होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार रवि जोशी ने पीसीसी चीफ कमलनाथ सहित कांग्रेस के आलाकमान का खरगोन जिले की सभी छह सीटों पर नाम घोषित करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि 2018 के जो चुनाव परिणाम आए थे। वहीं, परिणाम इस बार फिर से दोहराते हुए खरगोन जिले की सभी 6 सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा। उन पर कांग्रेस आलाकमान ने जो विश्वास जताया है उसे वह खंडित नहीं होने देंगे, और एक बार फिर से पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करते हुए कमलनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!