कांग्रेस ने भाजपा को बताया आरक्षण विरोधी
मध्य प्रदेश कांग्रेस की बहुप्रतिक्षित प्रत्याशियों की सूची रविवार सुबह नवरात्र के पहले दिन जारी हो गई। 144 उम्मीदवारों वाली सूची में 67 विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है। इसके अलावा दूसरी सीटों पर पूर्व प्रत्याशी और नए चेहरे उतारे गए है। पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ को छिंदवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक कांतिलाल भूरिया का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह झाबुआ से उनके बेटे विक्रांत भूरिया को टिकट दिया गया है। वहीं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ और भाई लक्ष्मण सिंह को चाचौड़ा से प्रत्याशी बनाया गया है।
शिवराज के सामने ‘हनुमान’ को उतारा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने बुदनी से रामायण सीरियल में हनुमान का रोल करने वाले विक्रम मस्तान को टिकट दिया है। भोपाल की सात में तीन सीट नरेला में मनोज शुक्ला, मध्य से विधयाक आरिफ मसूद और बैरासिया से पूर्व प्रत्याशी जयश्री हरीकिशन को टिकट दिया गया है। यहां पर विधायक पीसी शर्मा की दक्षिण पश्चिम समेत चार सीट गोविंदपुरा, उत्तर और हुजूर पर प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया गया है।
केपी सिंह की सीट बदली
कांग्रेस ने बैतूल की पांच सीटों में से चार सीट पर प्रत्याशी घोषित किए है, लेकिन भाजपा के कब्जे वाली आमला सीट पर अभी नाम का एलान नहीं किया है। वहीं, इंदौर-1 में कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस ने संजय शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, पिछोर से 1993 से लगातार जीतते आ रहे केपी सिंह की पिछोर सीट बदलकर उनको शिवपुरी से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, पिछोर से शैलेंद्र सिंह को टिकट दिया है।
एनपी प्रजापति का टिकट बदला
नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव सीट पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक एनपी प्रजापति की टिकट काट दी है। यहां से शिखर चौधरी को टिकट दिया गया है।
19 महिलाओं को टिकट दिया
कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों में 39 अन्य पिछड़ा वर्ग से प्रत्याशी बनाए है। सामान्य वर्ग से 47, अल्पसंख्यक वर्ग से 6, अनुसूचित जाति से 22 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 30 उम्मीदवार है। वहीं, उम्र के अनुसार 50 साल से कम उम्र के 65 उम्मीदवार उतारे है। इसमें 19 महिलाओं को टिकट दिया गया है।