Google Chrome यूजर्स को सरकार ने किया अलर्ट, अपना ब्राउजर तुरंत करें अपडेट

google chrome security update

Google Chrome Update: गूगल क्रोम (Google Chrome) यूजर्स के लिए जरूरी खबर है. सरकार ने क्राेम यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि गूगल क्रोम में कई खामियां हैं.

google chrome update

सरकार की सिक्योरिटी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने कहा है कि दुनिया भर में लाखों गूगल क्रोम यूजर्स को सतर्क (Google Chrome Alert) रहने की जरूरत है. इसमें कई खामियां हैं, जो यूजर्स के डेटा और सिस्टम को बुरे तरीके से प्रभावित कर सकती है.

google chrome latest update

CERT-In ने इस पूरे मामले को काफी हाई-रिस्क पर रखा है. इन खामियों पर काम किया जा रहा है, जिससे यूजर्स को रिस्क से बचाया जा सकेगा. CERT-In ने गूगल को इसकी जानकारी दे दी है.

System Hacked

गूगल क्रोम के खतरे को लेकर जारी सरकारी एडवाइजरी में कहा गया है कि हैकर्स यूजर की डिवाइस में कोड एग्जीक्यूट करने और सिक्योरिटी को बायपास कर करते हैं. इससे यूजर्स की निजी जानकारी लीक हो जाती है और हैकर्स उनका गलत इस्तेमाल करते हैं.

smartphone hacked

CERT-In ने लिस्ट की ये खामियां – 1) अगर आप विंडोज का इस्तेमाल करते हैं, तो 116.0.5845.187 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन. 2) अगर आप विंडोज का डेस्कटॉप वर्जन का इस्तेमाल करते हैं, तो 117.0.5938.62/.63 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन.

google chrome new update

3) अगर आप Mac और Linux का डेस्कटॉप वर्जन का इस्तेमाल करते हैं, तो 117.0.5938.62 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन. 4) CERT-In ने इस लिस्ट में CVE-2023-4863 को भी रखा है, जिसके जरिये हैकर्स सॉफ्टवेयर वर्जन को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं. 5) अगर आप Mac और Linux का इस्तेमाल करते हैं, तो 116.0.5845.188 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन.

chrome web browser technology news

सुरक्षित रहने के टिप्स – क्रोम की ऐसी खामियों से बचने के लिए CERT-In ने यूजर्स को अपना डेटा तुरंत सिक्योर करने की सलाह दी है. गूगल क्रोम अपडेट करें. इसके लिए गूगल क्रोम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां से तत्काल अपना ब्राउजर अपडेट करें. इससे यह परेशानी दूर हो जाएगी.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!