इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा 7 जून 2025 को हुआ, जब ग्राम झुरकी की 15 महिलाओं ने बीजाडांडी थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी निवास के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसने आरोपी को जबलपुर के ग्वारीघाट क्षेत्र से धर दबोचा। आरोपी के पास से पुलिस ने सुजुकी सियाज कार, पल्सर बाइक, दो मोबाइल फोन और कई फर्जी दस्तावेज जब्त किए हैं। जब्त की गई संपत्ति की कुल कीमत करीब 11.77 लाख रुपए आंकी गई है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए कई जालसाजी के तरीके अपनाए। उसने अपनी मां के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और दूसरों के आधार कार्ड पर अपनी फोटो चिपका कर खुद को वैध दर्शाने की कोशिश की।
पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर यह भी पता चला कि आरोपी रोशन कुमार पर पहले से ही पाटन, शहपुरा, कंटगी, माढोताल और बरेला थानों में धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़े कुल चार मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि उसके साथ इस ठगी में और कौन-कौन शामिल थे और महिलाओं से प्राप्त दस्तावेजों का उसने आगे क्या उपयोग किया। मंडला पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मानते हुए लोगों से अपील की है कि किसी भी योजना या लोन ऑफर के झांसे में न आएं, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।