25 जेसीबी और 670 का बल कर रहा कार्रवाई
वहीं इस पूरी कार्रवाई को लेकर खंडवा एएसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि, इस क्षेत्र में आज सुबह करीब 5:30 बजे से एरिया चिन्हित कर, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पुलिस बल और जेसीबी मशीनों के सहयोग से की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान यहां करीब 220 की संख्या में पुलिस बल और 450 की संख्या में वन अमला मौजूद है। जिनके जरिए यहां सुबह से ही लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है, जो की सम्भवतः आज पूरा दिन ही जारी रहेगी, और फिलहाल 25 जेसीबी से यहां कार्रवाई की जा रही है।
पथराव करने वाले 11 लोगों को पकड़ा गया
इसके साथ ही एएसपी तारणेकर ने बताया कि, यहां अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करते हुए गोफन से पथराव करने का प्रयास भी किया था। हालांकि उन्हें पुलिस बल ने बलपूर्वक खदेड़ दिया है और उनमें से पथराव करने वाले 11 लोगों को पकड़ा गया है, जिन्हें हिरासत में लेकर यहां अब भी कार्रवाई लगातार जारी है। हलांकि जेसीबी की संख्या बढ़ने पर यह कार्रवाई जल्द ही पूरी होगी, जोकि पूरा अतिक्रमण हटाने तक जारी रहेगी।
साल 2019 से 250 हैक्टेयर में था अतिक्रमण
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए खंडवा डीएफओ राकेश डामोर ने बताया कि,अभी फिलहाल गुड़ी रेंज के वन परिक्षेत्र क्रमांक 748 में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। यहां के वन क्षेत्र में साल 2019 में करीब ढाई सौ हेक्टेयर में अतिक्रमण हुआ था। इसके बाद से यहां लगातार अतिक्रमण बेदखली की कार्रवाई की जाती रही है। आज लगभग 15 हैक्टेयर वन क्षेत्र से अतिक्रमण बेदखली की कार्रवाई कर ली गई है और आगे भी यहां कार्रवाई अभी जारी है । इस क्षेत्र में हम वन अमला और पुलिस बल की भारी संख्या के साथ ही जेसीबी और पोकलेन मशीनों से एक कंट्रोल रेंज बना रहे हैं, जिसमें बीज डालकर पौधे उगाने की भी कोशिश की जाएगी । जिससे पूरी तरह से यह क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त हो सके।