सार्थक एप से मुख्यालय पर उपस्थित दर्ज करने विरोध में सोमवार को सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों ने विरोध जताया है। जनपद सीईओ एससी अग्रवाल को ज्ञापन देकर आदेश वापस लेने की मांग की है। सीईओ को ज्ञापन देने पहुंचे सचिव और रोजगार सहायकों ने कहा कि जिला पंचायत सीईओ ने आदेश जारी किया है कि सचिव और रोजगार सहायक सुबह 10 बजे मुख्यालय पर पहुंचकर सार्थक एप से उपस्थित दर्ज करें। इसके अलावा शाम 6 बजे दोबारा उपस्थित दर्ज कराकर मुख्यालय छोड़ें। आदेश का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि सचिव और रोजगार सहायक अधिकांश समय मुख्यालय पर रहते हैं। विभागीय काम से कई बार उन्होंने मुख्यालय से बाहर से बाहर रहना पड़ता है। इसके अलावा कई सचिवों का स्थानांतरण कई किलोमीटर दूर हो गया है। उन्होंने मुख्यालय पर पहुंचने में घंटों लग जाते हैं।ऐसी स्थिति में यदि समय पर मुख्यालय पर नहीं पहुंच पाएंगे तो रिकॉर्ड में अनुपस्थित माने जाएंगे। इसके चलते सचिव और रोजगार सहायक इसका विरोध कर रहे हैं। यह आदेश जारी होने से सचिव, रोजगार सहायकों में आक्रोश है। इसके चलते यह आदेश वापस लेने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में संजय मीना, अर्जुन यादव, राजेंद्र यादव, शोनू साहू, हरिशंकर पटैल, प्रेमनारायण यादव सहित रोजगार सहायक शामिल रहे।