
माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक 01 बालक के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल एवं सहायक राजकुमार पटवा के निर्देशन में जावली में शास प्राथमिक विद्यालय के समक्ष लगे हेन्डपम्प के पास सोख्ते गड्ढे का निर्माण कर अपने आस पास के परिवेश एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। सोख्ता गड्ढे का निर्माण करनें में दल नायक विशाल दुबे, सहायक दल नायक स्वास्तिक रावत, अमन कीर उत्तम अहिरवार , विकास यादव सौरभ अहिरवार का विशेष योगदान रहा।