Makhannagar News : विकसित भारत 2047 के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया

माखन नगर : माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लॉन्च किए गए आईडिया पोर्टल
” विकसित भारत 2047″ के अंतर्गत दिनाँक 12/12/2023 से 25/12/ 2023 तक विद्यार्थियों के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की परंपरा अनुसार माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। ततपश्चात विशेष व्याख्यान के अंतर्गत महाविद्यालय में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय महाविद्यालय सुखतवा से राजनीति विज्ञान की सहायक प्राध्यापक डॉ मंजू मालवीय द्वारा ” भारत में सुशासन और सुरक्षा” विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अपने व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों को बताया कि सुशासन और सुरक्षा एक दूसरे के पूरक होते हैं तथा देश में व्याप्त भ्रष्टाचार शासन में किस प्रकार बाधक है। महिलाओं की सुरक्षा हेतु भारत सरकार सतत प्रयास कर रही है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे, जिला नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक रमेश चौकीकर , जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना दिग्विजयसिंह खत्री, समस्त स्टॉफ एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज बैरवा ने किया तथा आभार अभिव्यक्ति श्रीमती सुषमा यादव द्वारा दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मीनू सिंह, श्रीमती अंजली दुबे, डॉ सुमन अवस्थी का योगदान सराहनीय रहा।

One thought on “Makhannagar News : विकसित भारत 2047 के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!