
माखन नगर:इस समय बारिश शुरू होने के कारण खेतों में धान रोपाई का काम शुरू हो गया है। गरीब परिवार के लोग धान रोपाई करने मजदूरी से जा रहे हैं शनिचरा बाजार कहार मोहल्ला की रजनी कहार पिता मधु कहार उम्र लगभग 17 वर्ष अन्य मजदूरों के धान रोपाई करने राधेश्याम मेहरा के खेत गई थी। वहा पर धान लगा रही थी तभी बिजली का तार गिरने से उसे करंट लगा और उसकी मौके पर मौत हो गई। वही साथ के मजदूरों ने बताया हम लोग राधेश्याम मेहरा के खेत में धान लगा रहे थे। शैतान गौर पेड़ की डाली काट रहा था हम उसे मना भी कर रहे थे की लाइन में से चिंगारी निकल रही है पेड़ मत काटो वह नहीं माना उस ने डाली काटी जो बिजली की लाइन पर गिरी और तार टूट गया जिससे करंट फैल गया। रजनी की मौके पर मौत हो गई बाकी लोगों को भी हाथ पैर में झुनझुनी जैसा करंट लगा रजनी के परिवार और रिश्तेदारों ने थाने में जमा होकर पेड़ काटने वाले को जिम्मेदार बताया और कार्रवाई करने की मांग की टी आई राजपाल जादौन का इस मामले मे कहना है कि मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।