Damoh News: बस संचालक ने आरटीओ पर परमिट जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए सागर-जबलपुर मार्ग पर बसें खड़ी कर जाम लगा दिया

Damoh News Bus operator blocked Sagar-Jabalpur road by parking buses accusing RTO of not issuing permit

सड़क पर बैठे बस ऑपरेटर

दमोह के बस ऑपरेटरों ने सोमवार को परमिट जारी न होने के विरोध में शहर के किल्लाई नाका चौराहे पर बसें खड़ी कर जाम लगा दिया, जिससे सागर-जबलपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया। बस यूनियन के सदस्य हाथों में तख्ती लेकर सड़क पर बैठ गए और आरटीओ क्षितिज सोनी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। काफी देर हंगामे के बाद एसडीएम की समझाइश पर मामला शांत हुआ।

बस यूनियन का आरोप था कि आरटीओ द्वारा बस ऑपरेटरों को अस्थाई परमिट नहीं दिए जा रहे हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। जाम की खबर मिलने के बाद यातायात थाना प्रभारी दलवीर सिंह मार्को और दमोह एसडीएम आरएल बागरी मौके पर पहुंचे और बस ऑपरेटर से जाम हटाने के लिए कहा।

पहले तो बस ऑपरेटर ने मांग करते हुए कहा कि यहां पर आरटीओ सोनी को बुलाया जाए, ताकि वह अपनी बात रख सकें। लेकिन एसडीएम ने कहा कि यह तरीका ठीक नहीं है, इससे लोगों को परेशानी हो रही है। जो भी बात करनी है, सही तरीके से रखें, मैं बात को सुनूंगा। एसडीएम ने बस ऑपरेटर से कहा कि आपका तरीका गलत है। यदि आप अपनी बात कहना चाहते हैं तो तरीके से कहिए और इसके लिए आप कलेक्ट्रेट परिसर आइए। इसके बाद बस ऑपरेटर माने और जाम हटाया।

मामले में आरटीओ क्षितिज सोनी का कहना है कि नियम अनुसार परमिट जारी किए जा रहे हैं, जो भी बस ऑपरेटर आवेदन करते हैं, उनके आवेदनों का परीक्षण करने के बाद उन्हें परमिट जारी होते हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में बस ऑपरेटर से अधिकारियों ने चर्चा की और उन्हें नियम अनुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी बस ऑपरेटर वापस बस स्टैंड आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!