Makhannagar News : डोव झिरना में एक सगाई समारोह में पूरी सब्जी खाना 36 लोगों को पड़ा भारी, फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार

माखन नगर के डोव झिरना गांव में एक सगाई समारोह के दौरान पूरी सब्जी खाने से 36 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। फिलहाल सभी का इलाज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

माखन नगर/दीपक शर्मा : माखन नगर के डोव झिरना गांव में एक सगाई समारोह के दौरान भोजन करने से लगभग 36 लोग फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning)  का शिकार हो गए। सभी मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में चल रहा है। फिलहाल सभी का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि पूरी सब्जी में कोई खराबी होने से लोगों की तबीयत बिगड़ी थी। शनिवार देर रात से एक-एक कर उल्टी दस्त के कारण बीमार होने लगे। सुबह से एक-एक कर उल्टी दस्त के मरीज अस्पताल पहुंचने लगे।

सगाई समारोह के दौरान सब्जी पूरी खाने से बीमार हुए 36 लोग

जानकारी के मुताबिक माखन नगर जनपद के गांव डोव झिरना में एक आदिवासी परिवार में सगाई समारोह का आयोजन था । शनिवार रात भोजन का कार्यक्रम रखा गया था। भोजन में पूरी सब्जी सहित मिठाई शामिल थी। यहां लगभग 80 लोगों ने खाना खाया जिसमें से लगभग 36 लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो गई।फूड प्वाइजनिंग के चलते उल्टी दस्त के शिकार हुए मरीजों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में एडमिट किया गया है।जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बेड की हुई कमी

वहीं एक साथ इतनी बड़ी संख्या में फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीज जब सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे , तो सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बेड की कमी हो गई । मरीजों को पलंग नहीं मिलने से जमीन पर ही लेटा कर उनका इलाज किया जा रहा है।अभी तक किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।

खाने में फूड प्वाइजनिंग की आशंका

अस्पताल में भर्ती मरीजों के अनुसार भोजन में वेज खाना बना था।खाने में मिठाई भी शामिल थी। मरीजों का मानना है कि पूरी सब्जी खाने से सभी की तबीयत बिगड़ी है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि किस खाने में खराबी के चलते इतने लोगों को फूड प्वाइजनिंग का शिकार होना पड़ा।

वहीं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के डॉ देवांश उपाध्याय ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में 36 मरीज भर्ती हुए हैं जो किसी शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं हालांकि सभी की स्थिति बेहतर है और वह अगर घर जाना चाहे तो जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!