Makhannagar News : लाखों की लागत के बाद भी आग लगाकर हो रहा है कचरा प्रबंधन

नॉलेज के ऊपर स्थित ग्राम गुजरवाड़ा के निकट कुछ साल पहले भले माखन नगर नगर परिषद का टिफिन ग्राउंड बना हुआ है लेकिन यहां कचरा प्रबंधन अब भी नहीं हो रहा है बल्कि लाखों रुपए खर्च कर स्थापित किए गए उपकरणों व्यवस्थाओं के बाद भी आग लगाकर कच्चा नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।

यही वजह है कि ना अपने एक बार फिर से टेंशन ग्राउंड में कचरा प्रबंधन के लिए एक करोड रुपए की दीपीय तैयार की है इसके टेंडर लगाए जाने की तैयारी की जा रही है लेकिन सवाल यही उठा रहे हैं खूब में किए गए तमाम इंतजाम कबाड़ हो गए या अनुपयोगी हो गए तो फिर नई व्यवस्थाओं को नपा प्रशासन कैसे अमली जामा पहनाएगा?

आग लगने से उठता दुआ ग्रामीणों को कर रहा परेशान

टीचिंग ग्राउंड पर कचरे के देर में नापाक कर्मियों द्वारा आग लगा दी जाती है जिससे यहां से उठता हुआ दुआ पास के गांव कोट गांव एवं माना गांव के पास हिंदुओं को परेशान करता है यही वजह है कि कोट गांव एवं माना गांव के ग्रामीण कई बार नेपाल जिला प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा गया वही कचरे के देर में पड़े कचरे को गोवंश खाते रहते हैं वहीं तो चंग गांव में लगाई जाने वाली आग से दुआ कई किलोमीटर दूर से दिखाई पड़ता है ग्रामीणों का आरोप है होने वाले दिन केवल विभिन्न रोगों से ग्रसित हो रहे हैं।

अब बने एक करोड़ की डीपीआर

अभी तक कच्चा प्रबंधन व्यवस्था में असफल होने के बाद नपा प्रशासन चिंचीन ग्राउंड में एक करोड रुपए खर्च करने की तैयारी में इसके लिए यहां का चंद्र प्रबंधन के उपकरण लगाए जाएंगे वह कचरा नमस्कार कारण किया जाएगा जिसके लिए डीपीआर बनाई जा चुकी है अब टेंडर प्रक्रिया के बाद भरता पर काम करने की तैयारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!