Makhannagar News: समेरिटन्स स्कूल माखन नगर के बच्चों ने दिया शत प्रतिशत परिणाम

माखन नगर: राज्य शिक्षा केंद्र (MP State Education Center) ने आज 23 अप्रैल मंगलवार को 5वीं क्लास और 8वीं क्लास तक का रिजल्ट आज सुबह 11:30 बजे घोषित कर दिया है। डायरेक्टर धनराजू ने बोर्ड रिजल्ट ने जारी कर दिया है।समेरिटन्स स्कूल माखन नगर के कक्षा 5वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा 2023-2024 में शत प्रतिशत परिणाम दिया।

दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने मारी बाजी है। कक्षा आठवीं (8th class) का 87.71 और पांचवी (5th class) का 90.97 प्रतिशत रिजल्ट रहा है।

ये रिजल्ट भोपाल सभागार में किया गया। इस साल 5वीं और 8वीं क्लास के लगभग 24 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनका परिणाम आज जारी कर दिया गया।

समेरिटन्स स्कूल माखन नगर के कक्षा 5वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा 2023-2024 में शत प्रतिशत परिणाम दिया। कक्षा 5वीं की छात्रा आयुषी सराठे(92.2%), वैषणवी तिवारी (92%) एवं वेदांत मीना (90.7%) एवं कक्षा 8वीं की छात्रा अन्वेषा साहू (91.8%), साक्षी कीर (91.6%), पायल मीना (90.1%) के साथ शाला में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शाला के डायरेक्टर डॉ आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य जागृति सिंह एवं शाला परिवार के समस्त सदस्यों ने शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!