
माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ाने के लिए व छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए महाविद्यालय स्तर पर तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं प्राचार्य डॉ नीता चौबे के मुख्य आतिथ्य व विशिष्ट अतिथि प्रो आर के चौकीकर की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। प्राचार्य डॉ नीता चौबे ने समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है खेल को जीवन का अनिवार्य अंग बनाएं।

प्रोफेसर आरके चौकीकर ने उपस्थित छात्र खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कहां की खेलों में अनुशासन और आपसी तालमेल टीम को विजय की ओर ले जाता है। माननीय अतिथि गणों ने टास करा कर महाविद्यालय छात्राओं की कबड्डी को प्रारंभ कराया।

दोपहर की पाली में पुरुष कबड्डी टीम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल ने परिचय प्राप्त कर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता प्रारंभ की।आज के मैच के मुख्य निर्णायक महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार पटवा श्री पंकज बेरवा व स्वास्तिक रावत की मुख्य भूमिका सराहनीय रही। समस्त महाविद्यालय स्टाफ के साथ समस्त छात्र छात्राओं ने मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।