Makhannagar News : रक्तदान महादान, सभी रक्तदान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

माखन नगर : रक्तदान महादान है, जीवनदान है। सभी नागरिक रक्तदान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं। साथ ही रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर अन्य लोगों को भी इस पुनीत कार्य के प्रति प्रेरित करें। यह बात नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मंगलवार को जिले की तहसील माखननगर के ग्राम बछवाडा में आयोजित रक्तदान शिविर में कहीं।

उन्होंने कहां की एक स्वस्थ व्यक्ति निर्धारित समय समय पर रक्तदान कर सकता है। जिससे किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती हैं। रक्तदान से कमजोरी आतीहै, इस प्रकार की भ्रांतियों को जड़ से मिटाएं। उन्होंने कहा कि गंभीर दुर्घटना से ग्रस्त व्यक्ति,  सिकालसेल एनीमिया के मरीज , गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान आवश्यकता पड़ने पर तथा अन्य जरूरतमंदों को रक्त की आपूर्ति ब्लड बैंक द्वारा की जाती है। रक्त की पर्याप्त उपलब्धता के लिए सभी महिलाएं एवं पुरुष सकारात्मक सोच के साथ रक्तदान करें।

कार्यक्रम में अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी चंद्र गोपाल मलैया ने भी संबोधित कर सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में दिव्यांग राजू मीना को रक्तदान कर प्रेरक की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित भी किया गया। शिविर में लगभग 30 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। वरिष्ठ डॉ. राजेश महेश्वरी ने ग्रामीणों को बताया कि जिले में गंभीर बीमारियों से संबंधित मरीजों और दुर्गाघटनाग्रस्त व्यक्तियों को ब्लड की आवश्यकता होती हैं। जरूरतमंदो को समय पर ब्लड उपलब्ध हो सके, इस उद्देश्य से रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि विगत अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक कुल 37 ब्लड कैंप का आयोजन किया गया है।

जिससे 757 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया है। साथ ही  932 लोगों को निशुल्क भी ब्लड उपलब्ध कराया गया है। जिसका पूरा रिकॉर्ड जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संधारित किया जाता है। इस अवसर पर केशव साहू, मुकेश श्रीवास्तव, गौरव सेठ, नीरजा फौजदार, ग्राम बछवाड़ा के सरपंच हेमराज साहू, अरविंद साहू, चंद्रकांत मीना, ग्राम आरी से पूर्व सरपंच बालकदास यादव भी उपस्थित रहें।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!