माखन नगर में 10वी एवं 12वी टॉपर विद्यार्थीयो का सम्मान नगर की योग संस्था मनुष्य मिलन योग साधना परिवार द्वारा किया गया। बकायदा संस्था ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया माखन नगर तहसील के विधार्थी जिन्होंने जिले एवं प्रदेश मे तहसील का नाम रोशन किया । उन समस्त विद्यार्थियो को आमंत्रित कर कार्यक्रम मे फूलमाला एवं मिठाई खिलाकर भविष्य की शुभकामना प्रेषित की।