Makhan nagar News : विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज होगा शुभारंभ

माखन नगर/ दीपक शर्मा : भारत सरकार और राज्य सरकार के तत्वावधान में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने। नागरिकों को हितग्राहीमूलक योजनाओं में उपलब्ध कराए गए लाभ और विभिन्न सुविधाओं को लोगों के साथ साझा करते हुए उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार से 26 जनवरी 2024 तक चलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्पूर्ण जिले में ग्रामवार व वार्डवार संचालित होगी।

यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से शनिवार को शाम तीन बजे करेंगे। जिलास्तर में भी यात्रा के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी के लाईव संबोधन को देखने व सुनने की व्यवस्था की गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से यात्रा के लिए प्राप्त प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह रथ जनपद में भ्रमण कर आमजनों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।

जनपद सीईओ संदीप डाबर ने देनवापोस्ट को बताया इस दौरान शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही अपने अनुभवों को साझा करते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित करेंगे। यात्रा के दौरान योजना अंतर्गत स्वीकृत लाभों से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के साथ ही नए पात्र हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर उन्हें भी लाभान्वित किया जाएगा।

यात्रा के दौरान इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन। पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन। गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना। नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड व उन्नत कृषि यंत्र तथा शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया। स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, खेलो इंडिया, आरसीएस, उड़ान, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!