
हरमनप्रीत कौर
– फोटो : सोशल मीडिया
भारत और इंग्लैंड के महिला क्रिकेट टीम के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम की पकड़ इस मैच पर मजबूत है। पहली पारी में 428 रन बनाने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड को पहली पारी में 136 रन पर समेट दिया। ऐसे में भारत को पहली पारी में 292 रन की बढ़त मिली थी। टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन खेल समाप्त होने के समय छह विकेट पर 186 रन बना लिए थे। उसने 478 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। भारतीय टीम ने तीसरे दिन अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। उसने दूसरे दिन के स्कोर पर पारी घोषित करने का फैसला किया। इस तरह इंग्लैंड को 479 रन का लक्ष्य मिला।
दूसरी पारी में इंग्लैंड को पहला झटका टैमी ब्यूमोंट के रूप में लगा। वह 26 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुईं। रेणुका सिंह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। फिलहाल सोफिया डंकले और कप्तान हीथन नाइट क्रीज पर हैं।
ऐसी रही भारत की दूसरी पारी
भारत की दूसरी पारी की बात करें तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा नाबाद 44 रन बनाए। उनके पास अर्धशतक लगाने का मौका था, लेकिन उन्होंने पारी घोषित करने का फैसला किया। शेफाली वर्मा ने 33 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 27 रन की पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 26 और दीप्ति शर्मा ने 20 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर 17 रन बनाकर नाबाद रहीं। यास्तिका भाटिया ने नौ रन बनाए और स्नेह राणा खाता नहीं खोल पाईं। इंग्लैंड के लिए चार्ली डीन ने चार और सोफी एक्लेस्टोन ने दो विकेट लिए।