
दीपक शर्मा/माखन नगर । शनिवार को केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ नगर परिषद माखन नगर पहुंचा। जो कि नगर के मुख्य इंदौरी चौराहे से कलश यात्रा के साथ पैदल यात्रा मेन रोड होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल बस स्टैंड पहुंच। विकसित भारत संकल्प यात्रा के चलते प्रधानमंत्री की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से देश को विकसित बनाने में सहयोग मिला है, इसी उद्देश्य से शहर के वार्ड का नेतृत्व करने वाले पार्षद और जनप्रतिनिधियों इसमें शामिल होकर योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

अधिकारियों, सम्माननीय सदस्यों व विद्यार्थियों ने ली शपथ
साथ ही आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री का संदेश, संकल्प विडियो का प्रदर्शन, फिल्म का प्रदर्शन, मेरी कहानी मेरी जुबानी लाभार्थियों के अनुभवों को साझा करना, सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किए गए, कार्यक्रम उपरांत केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाएं प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय स्वा सहायता समूह योजना, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व लाभप्रदाय किए गए l कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों के साथ ही सम्माननीय सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने शपथ ली और कहा की विकसित भारत को लेकर तन मन धन से सहयोग करेंगे।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर नगर पालिका कार्यकारी अधिकारी जी एस राजपूत, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह के साथ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रीना आकाश तिवारी, पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, जनपद अध्यक्षा सावित्री बाई परनामें ,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी, भाजपा आरी मंडल अध्यक्ष विपिन यादव, निखलेश चतुर्वेदी, सत्यनारायण पारासर, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष माया नारोलिया,वार्ड पार्षद, जन प्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित नप कर्मचारी एवं सैकड़ो की संख्या में आमजन व लाभार्थी मौजूद रहे।