
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को उत्तर प्रदेश के क्रांतिधरा मेरठ से चुनावी शंखनाद कर रहे हैं। पीएम मोदी की रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद और ओमप्रकाश राजभर मंच पर मौजूद हैं।वहीं, पीएम मोदी की रैली को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जनसभा स्थल पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को अभिवादन करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। वहीं, पीएम मोदी के मंच पर आते ही लोगों ने जय श्री राम, भारत माता की जय और मोदी-योगी के जमकर नारे लगाए। वहीं, रैली में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आए। खास बात यह है कि कई लोग तो पीएम मोदी की वेशभूषा में ही रैली में पहुंचे है।