नंदी की मृत्यु के बाद निकाली गई अंतिम यात्रा

Ujjain : जिले की घटिया तहसील के ग्राम सुल्याखेड़ी में नंदी (सांड) की मृत्यु हो गई। जिसके बाद गांव वालों ने बैंड बाजे व डीजे के साथ जुलूस निकालकर उसकी अंतिम यात्रा निकाली व उसको आदरपूर्वक समाधिस्थ किया। यह घटना मनुष्य व पशु के प्रेम संबंधों की अनूठी कहानी बयां करती है।

Last journey taken out after Nandi death

नंदी की निकलती अंतिम यात्रा

सुल्याखेड़ी गांव में 27 वर्षों से रहा यह नंदी बच्चों के साथ खेलता था, बड़ों के साथ रुककर मूक भाषा में बात करता था। वह उनके आदेश का पालन करता था। बताया जा रहा है कि इस नंदी ने आज तक किसी को ना तो सींग मारी और न ही किसी तरह की हिंसा की। नंदी के गुजर जाने के बाद गुर्जर बाहुल्य सुलियाखेड़ी गांव के पटेल देवी सिंह, लाखन सिंह, पटेल वजेसिंग गुर्जर, पटेल राजारामजी गुर्जर के नेतृत्व में गांव में बैंड बाजे व धूमधाम के साथ नंदी को विदा किया गया।

ब्राह्मण भोज दिया जाएगा

गांव के शिक्षक रतनलाल रावल ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नंदी का अंतिम संस्कार विधिविधान से ग्रामीणों द्वारा किया गया एवं उसे आदरपूर्वक समाधिस्थ किया गया। गांव वालों ने तय किया है कि 12 दिन बाद मृत आत्मा की शांति के लिए क्रिया-कर्म होगा ब्राह्मण भोज दिया जाएगा।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!