CSMT-SHIRDI वंदे भारत का मार्ग विवरण, शिरडी साईंनगर ट्रेन कैसे पहुंचें एनडियन रेलवे समाचार

CSMT-Shirdi Vande Bharat: देशभर में लोकप्रिय हो रही वंदे भारत ट्रेन को लेकर यात्रियों में खासा क्रेज नजर आ रहा है। रेलवे अब तीर्थ स्थानों को भी वंदे भारत की कनेक्टिविटी से जोड़ रहा है। वाराणसी, अयोध्या और वैष्णो देवी के लिए वंदे भारत का परिचालन किया जा चुका है। साईं धाम जाने के लिए भी वंदे भारत की शुरुआत की जा चुकी है। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से शिरडी साईंनगर के बीच चलती है। इस वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन पिछले साल फरवरी में पीएम मोदी ने किया था।

ट्रेन नं. 22223 सुबह 6.20 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करती है और उसी दिन सुबह 11.40 तक शिरडी पहुंचती है, जबकि ट्रेन नं. 22224 शिरडी से शाम 5.25 बजे रवाना होती है और रात 10.50 बजे सीएसएमटी पहुंचती है। बीते साल अगस्त में सीएसएमटी-शिरडी साईंनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट में कल्याण स्टेशन का स्टॉपेज जोड़ा था।

इन स्टेशनों पर रुकती है ट्रेन

सीएसएमटी-शिरडी साईंनगर वंदे भारत ट्रेन सुबह 6.30 बजे दादर स्टेशन और सुबह 6:49 बजे ठाणे स्टेशन पर पहुंचती है। कल्याण स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 7.11 बजे पहुंचती है। अपनी यात्रा में यह वंदे भारत नासिक सुबह 8.57 पर पहुंचती है। यह ट्रेन साईंनगर शिरडी सुबह 11.30 पर पहुंचती है। वापसी में साईनगर-सीएसएमटी ट्रेन 22.06 बजे ठाणे पहुंचती और 22.08 बजे वहां से प्रस्थान करती। यह ट्रेन का कल्याण स्टेशन पर 21.45 पर आती है और 21:47 पर प्रस्थान करती है।

इन सुविधाओं से लैस है वंदे भारत

मुंबई-साईंनगर शिरडी के बीच इस वंदे भारत के चलने से महाराष्ट्र के नासिक, त्र्यंबकेश्वर, साईनगर शिरडी और शनि शिंगणापुर जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों तक श्रद्धालुओं को पहुंचने में आसानी होती है। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों का सफर आसान हो जाता है। यात्री यात्रा के दौरान आरामदायक सफर के साथ-साथ, ऑन बोर्ड इंफोटेनमेंट और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) आधारित यात्री सूचना प्रणाली, ऑटोमेटिक दरवाजे और जीरो डिस्चार्ज वैक्यूम बायो टॉयलेट आदि जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं को एक्सपीरियंस कर सकते हैं।

कितना लगेगा किराया

सीएसएमटी-शिरडी साईंनगर वंदे भारत ट्रेन में चेयरकार में सफर करने वाले यात्रियों से 975 रुपये किराया वसूला जाता है। जबकि इस रूट एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को 1840 रुपये का किराया देना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!