Ujjain : जिले की घटिया तहसील के ग्राम सुल्याखेड़ी में नंदी (सांड) की मृत्यु हो गई। जिसके बाद गांव वालों ने बैंड बाजे व डीजे के साथ जुलूस निकालकर उसकी अंतिम यात्रा निकाली व उसको आदरपूर्वक समाधिस्थ किया। यह घटना मनुष्य व पशु के प्रेम संबंधों की अनूठी कहानी बयां करती है।
नंदी की निकलती अंतिम यात्रा
ब्राह्मण भोज दिया जाएगा
गांव के शिक्षक रतनलाल रावल ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नंदी का अंतिम संस्कार विधिविधान से ग्रामीणों द्वारा किया गया एवं उसे आदरपूर्वक समाधिस्थ किया गया। गांव वालों ने तय किया है कि 12 दिन बाद मृत आत्मा की शांति के लिए क्रिया-कर्म होगा ब्राह्मण भोज दिया जाएगा।