Khargone News : cm ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन, बोले- जनता की सेवा के लिए रुपयों की कमी नहीं

CM Shivraj Singh inaugurated development works and performed Bhoomi Pujan in Khargone

खरगोन में जनसभा करते सीएम शिवराज सिंह चौहान।

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वहीं, प्रदेश के मुखिया लगातार घूम-घूम कर अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते नहीं थक रहे हैं।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगोन सहित पांच जिलों के दौरे पर थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खरगोन में अपनी योजनाओं को जनसभा को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता की भलाई और तरक्की के लिए लगातार काम कर रही है। जनता की सेवा के लिए मेरी सरकार के पास रुपयों की कोई कमी नहीं है। मेरी सरकार आम जनता की जिंदगी बदलने और उसके विकास के लिए तत्परता से प्रयास कर रही है। जनता के जीवन में खुशहाली लाना मेरी जिंदगी का पहला लक्ष्य है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से अपनी सभी योजनाओं को एक-एक कर के आम लोगों को बताया। उन्होंने खरगोन में 3673 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया।

अविवाहित महिलाएं भी बनेंगी लाडली बहना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से कहा कि लाडली बहना योजना बनाकर हमारी सरकार ने महिलाओं की जिंदगी बदलने का काम किया है। प्रदेश की आधी आबादी लाडली बहनों की है और मैं उनकी आंखों से आंसू नहीं बहने दूंगा। शादी नहीं होने कारण जो बहनें इस योजना में छूट गई हैं, उन्हें भी इसका लाभ दिलाया जाएगा। इस योजना ने माह की 10 तारीख को लाडली बहना दिवस बना दिया है और बहने हर माह इस तारीख का इंतजार करती हैं। अभी इस योजना में 1250 रुपये की राशि दी जा रही है। इसे बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक किया जाएगा।

तीन साल में बनेंगे सभी बहनों के मकान

सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य बहनों की आमदनी स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से दस हजार रुपये प्रतिमाह करने का है। लाडली बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना प्रारंभ की गई है और उसमें बहनों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है। अगल तीन साल में इस योजना में सभी बहनों के मकान बना दिए जाएंगे। उज्ज्वला योजना की हितग्राही महिलाओं और लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का इंतजाम कर दिया है। अगले माह से बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलना प्रारंभ हो जाएगा।

किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति बिना जमीन का नहीं रहेगा। जिनके पास रहने की जमीन नहीं है उन्हें जमीन का पट्टा देकर मालिक बनाया जाएगा। हमारी सरकार ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने की व्यवस्था की है। किसानों को केन्द्र और प्रदेश सरकार मिलकर 01 साल में 12 हजार रुपये दे रही है। किसानों की सुविधा के लिए ट्रांसफार्मर अनुदान पर रखने की योजना प्रारंभ की जा रही है। गरीबों और मजदूरों के बच्चे भी पढ़ाई में आगे बढ़े इसके लिए लेपटॉप योजना और स्कूटी योजना का लाभ दिया जा रहा है। गरीबों के बच्चों की मेडिकल और इंजिनियरिंग की पढ़ाई का खर्च प्रदेश सरकार भरेगी। हमारी सरकार हर परिवार को एक रोजगार देने की व्यवस्था कर रही है। हम एक नया खुशहाल मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

डूब में आये मकानों का मिलेगा मुआवजा

खरगोन जिले में पिछले दिनों आई बाढ़ की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे किया जाएगा और नुकसान की भरपाई की जाएगी। जिन लोगों के मकान टूट गए हैं या डूब में आ गए हैं उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रदेश सरकार ने कोई कसर बाकी नहीं रखी है तो वे भी इस बात का ध्यान रखे कि बाढ़ से प्रभावित किसानों और आम लोगों के सर्वे में किसी तरह की लापरवाही न हो।

खरगोन में नवग्रह तो महेश्वर में अहिल्या लोक बनेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज खरगोन जिले को 3673 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली है। इसमें 1386 करोड़ रुपये की झिरन्या उद्ववहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन और 515 करोड़ रुपये की बिस्टान उद्ववहन सिंचाई योजना का लोकार्पण भी शामिल है। इन योजनाओं से किसानों के खेतों में सिंचाई की सुविधा सुलभ होगी। आज खरगोन को मेडिकल कॉलेज की भी सौगात मिली है। हमारी परम्परा रही है कि प्राचीन देवलोको का सौंदर्यीकरण और विस्तार किया जाए इसी कड़ी में उज्जैन में महाकाल लोक बनाया गया है और ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकाराचार्य की प्रतिमा लगाई गई है। अब खरगोन में नवग्रह लोक और महेश्वर में माँ अहिल्या लोक का काम भी शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खरगोन की सड़कों का काम पूरा किया जाएगा और हॉकी खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रोटर्फ भी बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!