Kawasaki ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की पेश, अब Ninja e-1 और Z e-1 से बाजार में मचाएगी धूम

Kawasaki ने EV टू-व्हीलर मार्केट में एंट्री के साथ Ninja e-1 और Z e-1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया है। दो नई कावासाकी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, कंपनी के लोकप्रिय पेट्रोल पर चलने वाले एंट्री-लेवल मॉडल पर बेस्ड हैं। Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 2024 में मार्केट में आने वाली हैं।Kawasaki ने Ninja 400 और Z400 के बाद दो मॉडल तैयार किए हैं। बीते महीने बाइक्स के बारे में कुछ जानकारी सर्टिफिकेशन डॉक्यूमेंट के जरिए सामने आईं थी। अब जापानी बाइक निर्माता ने इन फीचर्स के साथ बाइक को पेश कर दिया है। हालांकि, ये बाइक्स एंट्री लेवल हैं और इनमें ऐसे पैरामीटर नहीं हैं जो हाई-ऑक्टेन और लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेस्ट हैं। दोनों बाइक्स 150cc पेट्रोल पर चलने वाली बाइक्स के बराबर हैं।

Ninja e-1 और Z e-1 में एयर-कूल्ड, इंटीरियर पर्मानेंट मैग्नेटिक सिंक्रोनस मोटर दी गई हैं जो कि 9kW का अधिकतम आउटपुट प्रदान करती हैं। इलेक्ट्रिक मोटर का आउटपुट 29Nm टॉर्क के साथ 6kW है। Kawasaki Ninja इलेक्ट्रिक मॉडल की टॉप स्पीड 62 किमी प्रति घंटे है लेकिन 15 सेकंड के बाद घटकर 54 किमी प्रति घंटे हो जाती है। 54 किमी प्रति घंटे की इसकी स्टैंडर्ड टॉप स्पीड में बढ़ोतरी नई ई-बाइक में ई-बूस्ट फीचर के चलते है। ई-बूस्ट जरूरत पड़ने पर दमदार एक्सीलेरेशन प्रदान करता है और शहर में राइड के दौरान काम आता है। नई ई-बाइक की एक्सीलेरेशन कैपेसिटी की अभी जानकारी नहीं है।

नई Kawasaki ई-बाइक में अलग-अलग लेआउट के साथ 4.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस बाइक में दो पावर मोड रोड और इको हैं और इसके अलावा इसमें एक वॉक मोड भी है। वॉक मोड राइडर्स को पार्किंग के दौरान बाइक को आगे या पीछे ले जाने की सुविधा प्रदान करता है। इसे थ्रॉटल को दाएं और बाएं ओर घुमाकर इस्तेमाल किया जाता है।

Ninja e-1 और Z e-1 में दो ली-आयन बैटरी दी गई हैं जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर 70 किमी की कंबाइंड रेंज प्रदान करती हैं। बैटरी को स्वैप किया जा सकता है, यानी कि यूजर्स रेंज बढ़ा सकते हैं। प्रत्येक बैटरी 3.7 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है जो कि 1.6 घंटे में 20-80% तक जा सकती है। मॉडल में स्टील ट्रेलिस चेसिस, 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनो-शॉक और 17 इंच के व्हील दिए गए हैं। Ninja e-1 और Z e-1 का वजन 140 किलोग्राम से कम है। ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों मॉडल अपने ICE मॉडल्स की तुलना में काफी हल्के हैं। Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल यूरोप और यूनाइटेड किंगडम में बेची जाएंगी। हालांकि, अभी तक सटीक रिलीज और कीमत की जानकारी जारी नहीं की है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!