Kajol Devgn Mother Tanuja Hospitalised : काजोल देवगन की मां तनुजा अस्पताल में भर्ती, अनुभवी अभिनेत्री आईसीयू में भर्ती, जानें हेल्थ अपडेट

Tanuja Hospitalised: अपने दौर की जानी-मानी फ़िल्म‌ अभि‌नेत्री तनुजा‌ की तबीयत बिगड़ी. मुम्बई के जुहू के एक अस्पताल में तनुजा को भर्ती कराया गया है. तनुजा इस वक्त अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. तनुजा को उम्र संबंधी बीमारियों के चलते अस्पताल में दाखिल कराये जाने की बात सूत्र ने बताई, फिलहाल इस पर अधिक जानकारी सामने नहीं है कि आखिर उन्हें एक्जैक्टली क्या हुआ है.

दिग्गज अभिनेत्री तनुजा की बिगड़ी तबीयत

80 साल की अभिनेत्री तनुजा फिलहाल डॊक्टरों की निगरानी में हैं और उनके स्वास्थ्य को लगातार मॊनिटर किया जा रहा है. दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री तनुजा की तबीयत बिगड़ने की जानकारी सामने आई है. एक्ट्रेस काजोल देवगन की मां को उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण रविवार को जुहू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आईसीयू में भर्ती हुईं काजोल की मां

एक्ट्रेस तनुजा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्होंने कई हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है. तनुजा गुजरे जमाने की स्टार शोभना समर्थ और निर्माता कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं. तनुजा नूतन की बहन हैं.

बता दें कि तनुजा का जन्म 23 सितंबर, 1943 को हुआ था. कम उम्र में ही एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से सभी को हैरान कर दिया. केवल 16 की उम्र में तनुजा की पहली फिल्म ‘छबीली’ (1960) रिलीज हुई और इसके बाद वह वर्ष 1962 की फिल्म ‘मेम दीदी’ में नजर आईं.

इन फिल्मों से बनाई तनुजा ने खास पहचान

इसके अलावा तनुजा को ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘ज्वेल थीफ’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘मेरे जीवन साथी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. तनुजा ने कई बंगाली फिल्में भी की हैं. इसी के साथ शोमू मुखर्जी से तनुजा की मुलाकात फिल्म ‘एक बार मुस्कुरा दो’ के सेट पर हुई थी. दोनों ने साल 1973 में शादी कर ली थी. तनुजा की दो बेटियां काजोल और तनीषा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!