Reliance Jio एनुअल प्रीपेड प्लान (Reliance Jio Annual Prepaid Plan) में कंपनी ने कई नए प्लान जोड़ दिए हैं जो सालभर की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट, या MyJio App से एक्टिवेट करवाया जा सकता है। आज हम आपको जियो के 3225 रुपये के प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इस प्लान में यूजर को 365 दिनों की वैधता के साथ डेली बेसिस पर 2 GB डेटा मिलता है। सालभर में कंपनी कुल डेटा बेनिफिट के तौर पर 730 GB का कोटा देती है। यहां ध्यान दें कि डेली डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 64kbps रह जाती है। लेकिन इंटरनेट चलता रहता है।
जियो का यह अनिलिमिटिड कॉलिंग प्लान अपने साथ डेली बेसिस पर 100 Free SMS का बेनिफिट भी लेकर आता है। यानी कि असीमित वॉयस कॉल्स के साथ यूजर इसमें रोजाना 100 एसएमएस मैसेज फ्री भेज सकता है। यहां पर जियो ने यूजर को मनोरंजन का फायदा भी दिया है। कंपनी इसके साथ 1 साल तक Zee5 का ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी देती है। आप Zee5 के कंटेंट JioTV के माध्यम से जाकर देख सकते हैं। साथ ही JioCinema फ्री सब्सक्रिप्शन (JioCinema Free Subscription) भी इस प्लान में शामिल है।
मनोरंजन का यह प्लान पूरा एक्सेस लेकर आता है। JioTV के माध्यम से आप प्लान की वैधता तक ऐप पर कई तरह के टीवी शो अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। JioCinema पर लेटेस्ट मूवी देख सकते हैं। प्लान के साथ मिलने वाला JioCloud आपको एक्स्ट्रा स्टोरेज देता है। यहां पर लेकिन, कंपनी जियो सिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं करती है। इस प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।l