Jhabua News : 63 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त, एमपी से गुजरात ले जा रहे दो आरोपी भी गिरफ्तार

Jhabua News: Illegal liquor worth more than Rs 63 lakh seized, two accused arrested.

अवैध शराब के जखीरे के साथ आरोपी

मध्यप्रदेश की अंतिम सीमा पिटोल बेरियर पर पुलिस ने नाके बंदी करते हुए कन्टेनर में भरी 370 पेटी अवैध शराब जब्त की है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त गई शराब 63 लाख से अधिक की बताई जा रही है। मप्र से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब पिछले एक माह में पुलिस ने कई बार पकड़ी है।

झाबुआ पुलिस द्वारा सतत पिटोल बार्डर पर निगरानी रखी जा रही है। दिन व रात लगातार विभिन्न वाहनों की चेकिंग की जा रही है। शनिवार की दोपहर इंदौर की ओर से गुजरात जा रहे एक कन्टेनर को जब रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें 370 पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। वाहन को पिटोल चौकी ले जाकर जब शराब की गिनती की गई तो उसमें अलग-अलग ब्रांड की 370 पेटी अवैध शराब भरी मिली। पुलिस ने जब शराब को लेकर दस्तावेज मांगे तो उपलब्ध नहीं हो पाए। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!