Mp Election 2023 : सविता ने दल तो बदला,नहीं बदल पायी फेसबुक के पन्ने

नर्मदापुरम / दीपकशर्मा : एमपी में चुनावी दौर चल रहा है। नेता पार्टी से नाराज होकर दल बदल रहे है। जो साथ थे वह अब अलग राह पर हैं। प्रशंसा अब निंदा में बदल गई है। कुछ महीने पहले के फेसबुक पोस्ट पर नजर डालें तो दिमाग चकरा जाएगा। फेसबुक ऐसी किताब जिसके पुराने पन्नों को एक क्लिक में हटाया जा सकता है। मगर, सविता दीवान शर्मा ऐसा नहीं कर पा रही हैं। नतीजा: पिछले पन्ने पर जिनका गुणगान किया गया है, उनका मोह नही छूट पा रहा हैंं। जिसे देख कर किसी भी आदमी का सिर चकरा जाए। सोहागपुर विधानसभा में दो दिन पहले हुए राजनीतिक परिवर्तन का असर है। सविता दीवान शर्मा ने अपनी 30 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में चली गई। सविता दीवान पांच फेसबुक आईडी चलाती है।

फेसबुक पर अभी भी कांग्रेस मोह

सविता दीवान शर्मा आईएनसी आई डी में 15 हजार फॉलोअर्स हैं। इसमें आखरी पोस्ट उसूलों पर जहां आंच आए टकराना जरूरी है।जो ज़िंदा हों तो फिर जिंदा नज़र आना जरूरी है। पोस्ट 24 अक्टूबर 23 को किया गया था। ऐसे ही दूसरी फेसबुक आईडी सविता दीवान शर्मा के नाम से जिसमें करीब 5 हजार फ्रेंडस हैं।जिसमें अभी भी लिखा हैं एआईसीसी सदस्य, होशंगाबाद के पूर्व विधायक और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस।ऐसा ही सभी फेसबुक आई पर लिखा हुआ हैं।

दो दिन पहले बीजेपी की सदस्यता

दो दिन पहले बीजेपी की सदस्यता लेते ही सबसे पहले सविता दीवान शर्मा ने फेसबुक आई डी पर एक वीडियों डाला उसके बाद नरेंद्र सिह तोमर एवं अन्य बीजेपी नेताओं की फोटो के साथ पोस्ट किया।
अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैने,आसमा सुन ले
तेरा बस वक्त आया है, मेरा तो दौर आयेगा।
भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी ,केंद्रीय मंत्री माननीय श्रीमान नरेंद्र सिंह तोमर जी के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मुख्य मंत्री माननीय श्रीमान शिवराज सिंह जी चौहान, प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री वी डी शर्मा जी एवम सबसे महत्वपूर्ण माननीय श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का आभार जिनके मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी परिवार में सम्मिलित हुई। सविता दीवान शर्मा ने ना तो दो दिनों में कांग्रेस की पोस्ट एवं कांग्रेसी नेताओं की फोटो अपने फेसबुक पेज से हटाई है और ना ही अपने नाम से कांग्रेस एवं उसके पद का मोह छूट रहा हैं। उनकी फेसबुक आईडी पर अभी भी देखा जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!