कांग्रेस प्रत्याशी रामवीर सिंह सिकरवार
जैसे ही शाजापुर जिले के शुजालपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी की और उसमें शुजालपुर विधानसभा से पार्टी ने रामवीर सिंह सिकरवार का नाम आया, कांग्रेस के दो गुट आमने-सामने हो गए और रामवीर सिंह सिकरवार का जमकर विरोध करने लगे। इसको लेकर योगेंद्र सिंह बंटी बना ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर रामवीर सिंह सिकरवार का पुतला दहन करते हुए भोपाल की और कूच किया था। भोपाल में भी कमलनाथ के बंगले के बाहर रामवीर सिंह सिकरवार को दी गई टिकट का जमकर विरोध किया गया था। वहीं, रामवीर सिंह सिकरवार के नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के एक दिन बाद योगेंद्र सिंह बंटी बना जिला कांग्रेस अध्यक्ष और शुजालपुर से कांग्रेस पार्टी की टिकट के प्रबल दावेदार ने भी कांग्रेस पार्टी से ही अपना नामांकन दाखिल किया।
अब उसके बाद शुजालपुर विधानसभा से कांग्रेस में एक और नया मोड़ आ गया। इस बार किसी ने एक फर्जी लिस्ट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसमें बताया गया कि शुजालपुर से कांग्रेस की टिकट चेंज करके रामवीर सिंह सिकरवार की जगह योगेंद्र सिंह बंटी बना को अपना प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी ने बनाया है। इसको लेकर कांग्रेस से मेंडेंट हासिल कर अपना नामांकन दाखिल करने वाले रामवीर सिंह सिकरवार के पांव तले जमीन खिसक गई और उनकी रातों की नींद उड़ गई। वहीं, चुनाव प्रचार में भी उनका मन नहीं लग रहा था, तभी उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लिस्ट उनके सामने भी आई थी, जिसको लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ-साथ आला कमान के कई पदाधिकारी से चर्चा की गई, जिन्होंने इस लिस्ट को फर्जी बताया है। उसके बाद कहीं जाकर उनकी सांस में सांस आई और उन्होंने अपना जनसंपर्क जारी रखा।
वहीं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया कि योगेंद्र सिंह बंटी बना जो कि इस सीट से कांग्रेस के दावेदार थे और अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने भी इस लिस्ट को फर्जी बताया है, जब योगेंद्र सिंह बंटी बना ने इसे फर्जी बताया है। लेकिन जब योगेंद्र सिंह बंटी बना का नाम लिस्ट में आ गया है यह सूचना रामवीर सिंह सिकरवार को लगी वह घबराए हुए से लग रहे थे, लेकिन जैसे ही लिस्ट फर्जी होना सामने आया उन्होंने तुरंत अपने जनसंपर्क को रोका और एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। उस वीडियो में उन्होंने कहा कि जो लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है वह भाजपा की चाल है कृपया मतदाता और मेरे कार्यकर्ता इस पर ध्यान ना दें यह लिस्ट पूरी तरह से फर्जी है। वही, उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए इस वीडियो में कहा है कि भाजपा मेरे पक्ष में आए मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए इस तरह की फर्जी लिस्ट जारी कर रही है। फिलहाल रुका हुआ जनसंपर्क फिर से शुरू कर दिया गया है। रामवीर सिंह सिकरवार फिर से गांव-गांव मतदाताओं से आशीर्वाद लेने में जुट गए हैं।