Jabalpur News: गुरमीतसिंह संधावालिया होंगे मप्र उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस

जबलपुर: गुरमीत सिंह संधावालिया (Gurmeet Singh Sandhawalia) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) उच्च न्यायालय (High Court) के नए मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सात हाईकोर्टों में मुख्य न्यायाधीशों के तबादले और नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की है। गुरमीत सिंह पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायिक सेवा में शामिल रह चुके हैं।

कौन हैं गुरमीत सिंह संधावालिया ?


जस्टिस गुरमीत सिंह का जन्म 1 नवंबर 1965 को हुआ था। उन्होंने 1986 में चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए (हॉनर्स) पास किया और 1989 में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से एमएलबी हासिल किया। उन्होंने न्यायिक सेवा में अपनी प्रोफेशनल करियर शुरू की और पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायिक सेवा दी। उन्होंने वहां अपने न्यायिक ज्ञान और अनुभव के साथ महत्वपूर्ण निर्णय दिए हैं।

मध्य प्रदेश के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया होंगे। वे पहले से ही पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल में वकील के रूप में प्रतिष्ठित थे। उनके पिता भी पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं, जो पंजाब, हरियाणा और पटना हाईकोर्ट में सेवारत थे। जस्टिस गुरमीत सिंह ने फरवरी 2024 में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!