Jabalpur News : दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, बीमा पॉलिसी में निवेश का झांसा देकर करोड़ों ठगी का मामला

Jabalpur Delhi Police arrested two people in case of fraud by pretending to invest in insurance policy

सांकेतिक तस्वीर

जबलपुर में बीमा पॉलिसी में निवेश का झांसा देकर डेढ़ से दो करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गोसलपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में गोसलपुर थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने बताया कि इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी किए जाने का भंड़ाफोड़ दिल्ली पुलिस ने किया था। इसमें छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

बता दें कि पकड़े गए ठग लोगों को फोन करते थे और खुद को लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी, कर्मचारी बताते थे। इसके साथ लोगोंं को झांसा देकर कभी पॉलिसी कराने और उसके फायदे बताते हुए लालच देकर टैक्स भरने का कहने हुए हजारों रुपये ट्रांसफर करवाते थे। इसके अलावा फोन करके कभी पॉलिसी किश्त पेंडिग है, पैसे जमा करने होंगे नहीं तो अब तक की जमा राशि से वह हाथ धो बैठेंगे, कहते हुए चूना लगाते थे।

मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया। जांच में यह बात सामने आई कि पकड़े गए आरोपी ठगी की रकम एजेंटों के खातों में मंगवाते थे। इनमें से दो नाम जबलपुर के निकले, जिनके खातों में रकम आती थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जबलपुर में दबिश देकर शुभम कोर निवासी महंगवा और दिनेश दाहिया निवासी खमरिया गोसलपुर को गिरफ़्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!