सांकेतिक फोटो
– फोटो : social media
जानकारी के मुताबिक हादसा शहडोल जिले के केशवाही क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि केशवाही क्षेत्र के संकरा पुलिया के पास अज्ञात कार ने साइकिल सवार सीताशरण गोड (35) को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि बीती रात सीताशरण अपने खेत से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में संकरा पुलिया के पास तेज व लापरवाहीपूर्वक कार चलते हुए चालक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। जब स्थानीय लोग वहां से गुजरे तो देखा कि खून से लथपथ एक शव पुलिया के समीप पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना लगते ही पहुंची पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी का कहना है कि अज्ञात कार की तलाश की जा रही है।