IPL 2024 MI vs LSG: एक आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की सबसे ज्यादा हार

 

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 के 67वें मुकाबले में हरा दिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 196 रन ही बना सकी. मुंबई ने एक सीजन में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. मुंबई को आईपीएल 2024 के 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले टीम 2022 में भी 10 मैचों में हार का सामना कर चुकी है.

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही. उसने इस सीजन में 14 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 4 मैचों में जीत दर्ज की है. उसे 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई ने शुरुआती तीन मैचों में लगातार हार का सामना किया. उसे गुजरात, हैदराबाद और राजस्थान ने हराया. इसके बाद उसे दिल्ली, लखनऊ और कोलकाता ने भी हराया.

मुंबई को 2009 के 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2014 और 2018 में भी टीम ने 8-8 मैचों में हार का सामना किया. उसे 2022 सीजन के 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और अब 2024 में भी टीम ने 10 मैच गंवाए हैं. अहम बात यह है कि मुंबई ने होम ग्राउंड पर खेले 7 में से 3 मैच जीते हैं और 4 में हार का सामना किया है. वहीं दूसरे मैदानों पर सिर्फ 1 मैच जीता और 6 में हार का सामना किया.

बता दें कि मुंबई के लिए आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 14 मैचों में 417 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. तिलक वर्मा ने 13 मैचों में 416 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में मुंबई का एक भी बल्लेबाज नहीं है. विराट कोहली टॉप पर हैं. आरसीबी के खिलाड़ी कोहली ने 661 रन बनाए हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!