Indore News: इंदौर के रणजीत हनुमान भंडारे में युवक की मौत

Indore News: Youth died in Indore's Ranjit Hanuman Bhandare, there was a huge crowd, death occurred at the exi

रणजीत हनुमान भंडारे के दौरान युवक की मौत

इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में मंगलवार देर रात भंडारे में एक की मौत हो गई। प्रसाद ग्रहण करने के बाद युवक एक्जिट गेट पर था।वहां बताते है कि काफी भीड़ थी। इस दौरान भगदड़ भी मची। तबी अचानक युवक की तबीयत बिगड़ी।

उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। प्रशासन का कहना है कि भंडारे में 40 हजार से ज्यादा लोग थे। भीड़ जरुर ज्यादा थी,लेकिन भगदड़ नहीं मची। युवक की मौत भी हार्टअटैक से हुई। उसका वजन 120 किलो था।

रणजीत हनुमान मंदिर में मंगलवार को भंडारा आयोजित किया गया। रात 11 बजे बाद भंडारे में बड़ी संख्या मेें लोग प्रसादी लेने आए। परिसर के एंट्री और एक्जिट गेट पर भारी भीड़ थी। वहां पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेरिकेड भी लगाए गए थे, लेकिन रात को एक्जिट गेट पर भीड़ ज्यादा होने लगी। प्रसादी लेकर लोगों को घर जाने की जल्दी थी।

इस बीच गोविंद काॅलोनी निवासी विजय पिता सुंदरलाल प्रजापति का संतुलन बिगड़ा और वह गेेट पर गिर पड़ा। उसे गेट पर तैनात पुलिस जवानों ने भीड़ से निकाला और अस्पताल ले गए। इस बीच एक अन्य युवक भी गेट पर मची हल्की भगदड़ में घायल हो गया। विजय को निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन डाक्टरों नेे उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना को लेकर प्रशासन का कहना है कि विजय की मौत साइलेंट अटैक की वजह से हुई। वह रात को चक्कर खाने के बाद गिर पड़ा था। वह भंडारे की लाइन में लगा था। अफसरों का कहना है कि भंडारा शाम साढ़े पांच बजे से शुरू हुआ था और रात दो बजे तक चलता रहा। भंडारे में 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!