Indore News: इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की शनिवार को अचानक तबियत बिगड़ी

shankar lalwani kailash vijayvargiya

INDORE NEWS

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की शनिवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें घर के पास स्थित निजी अस्पताल में दिखाया गया तो डाक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह जानकारी दी है।

लोगों को लग रहे हीट स्ट्रोक

कैलाश विजयवर्गीय ने AICTSL में आयोजित पौधरोपण बैठक में बताया की सांसद शंकर लालवानी की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें घर के नजदीक एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मैं अभी उन्हें देखकर ही आ रहा हूं। इंदौर में गर्मी बहुत अधिक है और अब लोगों को यहां पर हीट स्ट्रोक लगने लगे हैं। शहर के लोगों को प्रकृति की रक्षा के लिए गंभीरता से सोचना होगा और अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा।

पेड़ काटने की बात पर भड़के

पौधरोपण की बात कर रहे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से जब सामाजिक संस्थाओं ने शहर में हो रही पेड़ों की कटाई के बारे में पूछा गया तो वे नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि हम यहां पौधरोपण की बात कर रहे हैं, पेड़ों की कटाई पर बाद में बात करेंगे।

कई दिनों से खराब थी तबियत

लालवानी की पिछले कई दिनों से तबियत खराब थी लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान तबियत अधिक बिगड़ गई। उनके परिवार से जुड़े मित्रों ने बताया कि वे चुनाव प्रचार के लिए बाहर भी गए थे। इस दौरान उन्हें फीवर आ गया था। इंदौर लौटकर आए तो डाक्टरों ने तुरंत भर्ती होने के लिए कहा। अभी वे ठीक हैं। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!