अरुणाचल में भाजपा की 15 सीटों पर जीत, सिक्किम में SKM का जलवा; बाईचिंग भूटिया हारे

Arunachal Pradesh and Sikkim Election 2024 Result:अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। 60 विधानसभा सीटों वाले अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को रुझानों में बहुमत हासिल हो चुकी है। वहीं, 32 सीटों वाले सिक्किम विधानसभा में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) क्लीन स्वीप की तरफ आगे बढ़ रहा है। दोनों ही राज्यों में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। सिक्किम में कुल 79.88 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि अरुणाचल प्रदेश में 82.95 प्रतिशत वोट डाले गए थे।

सिक्किम में सत्तारूढ़ प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाले सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) और पवन कुमार चामलिंग के सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के बीच मुकाबला होने की संभावना है। भाजपा और कांग्रेस ने भी सिक्किम में अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 146 उम्मीदवारों में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय, पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग, पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया और भाजपा के नरेंद्र कुमार सुब्बा शामिल हैं। 2019 में प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाली एसकेएम ने 17 सीटें जीतीं, जबकि एसडीएफ ने 15 सीटें हासिल कीं।

60 सीटों वाली अरुणाचल विधानसभा में मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच है। भाजपा ने सभी 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर चुनाव लड़ा। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी अरुणाचल प्रदेश में उम्मीदवार उतारे हैं।

Arunachal and Sikkim Election Result:सिक्किम में एसकेएम ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की , 24 पर बनाई बढ़त

Arunachal and Sikkim Election Result:सिक्किम की सत्तारूढ़ पार्टी एसकेएम क्लीन स्वीप की तरफ आगे बढ़ रही है, रूझानों के आते ही पार्टी बहुमत से कहीं ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। अब यह बढ़त जीत में बदलने लगी है। एसकेएम ने 7 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि 24 पर आगे चल रही है। विपक्षी पार्टी एसडीएफ केवल 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।

Arunachal and Sikkim Election Result:भाजपा की अरूणाचल प्रदेश में 18सीटों पर जीत, 28 सीटों पर आगे

Arunachal and Sikkim Election Result:अरूणाचल प्रदेश में भाजपा लगातार बहुमत के करीब पहुंचती जा रही है। पार्टी अभी तक 18 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है जबकि 28 सीटों पर आगे चल रही है। कुल मिलाकर अभी तक 60 में से 58 सीटों के रूझान और नतीजे आए हैं और भाजपा 46 सीटों पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।

Arunachal and Sikkim Election Result: अरूणाचल में भाजपा की शपथ की तैयारी, 6 जून के बाद होगी शपथ-अरूणाचल भाजपा प्रवक्ता का बयान

Arunachal and Sikkim Election Result:अरूणाचल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता तेची नेचा ने बयान दिया है कि अभी तक शपथ के लिए कोई तारीख निश्चित नहीं हुई हैं कि मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट कब शपथ लेगी लेकिन यह 6 जून के बाद ही होगा तब तक लोकसभा चुनावों के नतीजे भी हमारे सामने होंगे।

Arunachal and Sikkim Election Result:अरूणाचल भाजपा प्रवक्ता का बयान,कहा हमारी जीत निश्चित, पेमा खांडू बनेंगे सीएम

Arunachal and Sikkim Election Result: अरूणाचल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता तेची नेचा ने बयान दिया है कि हमारी जीत निश्चित है, यह जीत दिखाती है कि जनता कि विश्वास किस तरफ है। जनता केंद्र की और प्रदेश की भाजपा सरकार को पसंद कर रही है। मुख्यमंत्री पेमा खांडू एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!