Khandwa News: पिता ने मिट्टी का तेल डालकर मां को आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, पिता को आजीवन कारावास

Mother died due to the father setting her on fire after pouring kerosene on her, father got life imprisonment

कोर्ट का फैसला हत्यारे को मिला आजीवन कारावास

मध्यप्रदेश के खंडवा नगर के इंदौर नाका क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को जलाकर मारने के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही कोर्ट ने उस पर जुर्माना भी लगाया है। खंडवा एडीपीओ हरिप्रसाद बांके के अनुसार आरोपी अपनी पत्नी के साथ दहेज को लेकर अक्सर मारपीट करता था। इसी बीच एक दिन उसने पत्नी पर घासलेट डालकर जिंदा जला दिया। पीड़िता ने आप बीती मृत्यु से पहले दिए बयान में बताई थी। वहीं, इसकी शिकायत मृतका की बेटी ने पुलिस से की थी।

खंडवा नगर के रहने वाले श्याम सेन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। न्यायालय ने उस पर अर्थदंड भी लगाया है। श्याम ने अपनी पत्नी पिंकी को घासलेट डालकर जिंदा जला दिया था। पिंकी के बयान और परिजनों के सबूत से श्याम सेन को यह सजा मुकर्रर हुई है। एडीपीओ हरिप्रसाद बांके ने बताया कि मृतका पिंकी की लड़की रानी ने थाना पदमनगर में इसको लेकर रिपोर्ट लिखाई थी। जानकारी के अनुसार पिंकी की दूसरी शादी आरोपी श्याम सेन के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी श्याम पिंकी के साथ मारपीट करता रहता था।

बेटी ने बताई पिता की करतूत

आरोपी की पुत्री रानी ने बताया कि उसका पिता बार-बार दहेज और नाना से रुपए लाने के लिए मां पिंकी को तंग करते थे। गणेश चतुर्थी के पहले पिता श्याम को उसके नाना नानी और अन्य लोगों ने कर्जा लेकर 33 हजार रुपये दिये थे। लेकिन, पिता उसकी मां को और रुपये लाने की बात को लेकर मारपीट करता रहता था। 24 नवंबर 2019 की शाम को भी पिता ने मां के साथ विवाद किया। बात बढ़ने पर उन्होंने मां पर कुप्पी में भरा घासलेट उड़ेलकर आग लगा दी।

मौत से पहले दिया बयान

एडीपीओ बांके के अनुसार विवेचना के दौरान घायल पिंकी के विडियोग्राफी कथन लिए गए थे। जिसमें उसने आरोपी द्वारा उसके साथ की गई घटना के बारे में बताया था। कार्यपालिक दण्डाधिकारी ने भी पिंकी के मृत्युकालीन कथन लिए थे। जिसमें भी पीड़िता ने घटना के बारे में बताया था। पिंकी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी श्याम को गिरफ्तार किया और अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!