
इंदौर। इंदौर में सीएम मोहन यादव रोड शो कर रहे हैं सीएम के साथ रोड शो में भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद हैं। मध्य प्रदेश के चौथे चरण के लोकसभा चुनाव की आठ सीटों पर आज शाम छह बजे प्रचार थम जाएगा। इंदौर में भी चौथे चरण में मतदान होना है। प्रचार थमने से पहले ही मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव इंदौर में रोड शो कर रहे हैं। इइंदौर से भाजपा की ओर से वर्तमान सांसद शंकर लालवानी उम्मीदवार हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार रहे अक्षय कांति बम ने पर्चा वापस ले लिया था इसलिए भाजपा को यहां कोई बड़ी टक्कर किसी से नजर नहीं आ रही है।हालांकि कांग्रेस ने यहां से नोटा में वोट करने का अभियान छेड़ दिया था जो खूब चर्चाओं में रहा।