प्रदेश के मुखिया ने लाड़ली बहनों को एक और सौगात देते हुए योजना में उम्र के बंधन को कम करते हुए 21 साल करने की घोषणा की है। अभी 23 साल की शादीशुदा महिलाएं ही पात्र थीं, लेकिन अब 21 साल की नव विवाहिता भी पात्र होंगी।
21 साल की महिलाओं को भी मिलेगा लाभ
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 साल की शादीशुदा महिलाओं को भी योजना का लाभ देने का ऐलान किया है। पहले 23 साल की महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा था, लेकिन अब 21 साल की शादीशुदा महिलाओं को भी योजना लाभ मिलेगा।
सीएम शिवराज ने कहा कि लाडली बहना योजना में हितग्राही महिलाओं की 23 साल की उम्र को हटाकर इसका लाभ 21 साल से मिलने का एलान कर दिया। अभी तक 23 साल की शादीशुदा महिलाओं को इसका लाभ मिलता लेकिन कन्यादान योजना में कई बेटियो की शादी 21 साल की उम्र में हो गई तो अब 21 साल की बेटी को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा।
आज का दिन ऐतिहासिक
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘अभी तो ये अंगड़ाई है मेरी बहनों समय के साथ लाड़ली बहना योजना की राशि 2 हजार से लेकर 3 हजार रुपये तक ले जाऊंगा। मध्य प्रदेश में नारी सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरूआत हो गई है। सीएम शिवराज ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है।