Horoscope Today : आज का राशिफल पढ़ें जाने सभी राशियों का ज्योतिषीय भविष्यफल

Horoscope Today 11 August 2023 : आज पूरे दिन एकादशी तिथि रहेगी. आज पुरे दिन मृगशिरा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा दोपहर 04:59 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा.

मेष राशि (Aries)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ. व्याघात योग के बनने से आपके हाथ अच्छे खासे ऑडर आ सकते है, अब जब मौका मिला है तो उसे अच्छे से भुनाने का प्रयास भी करें. लेकिन व्यापारी वर्ग को सतर्क रहना होगा, क्योंकि आपके विरोधी आपको क्षति पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. नई जनरेशन की मन की शुद्धता ही उनकी पहचान है, इसे दूषित न होने दे, इसके लिए आपको नकारात्मक व्यक्तियों की संगत करने से बचना होगा.

नौकरी या पढ़ाई के सिलसिले से जो लोग घर से दूर है, उन्हें घर से संपर्क बनाए रखना होगा, समय निकालकर माता-पिता से बातचीत करते रहें. परिवार में ग़लतफहमी देखने को मिल सकती है. सेहत की बात करे तो पेट के रोगियों को अलर्ट रहना है, खासकर अपेंडिक्स की समस्या से जो लोग जूझ रहे लोगों को और भी ध्यान रखना होगा.

वृषभ राशि (Taurus)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास.  कार्यस्थल पर भविष्य के लिए प्लानिंग करनी चाहिए, जो नये मोड़ में कारगर साबित हों. बड़े व्यापारी वर्ग को वर्तमान की स्थिति को देखकर परेशान नहीं होना चाहिए, कारोबार में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं. प्रतियोगी परिक्षार्थियों को परिश्रम को बढ़ाना होगा, इसके साथ ही ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी देते रहें, क्योंकि आने वाले समय में आपको ऑनलाइन परीक्षा भी देनी पड़ सकती है.

घर में नए मेहमान के आगमन की सूचना मिल सकती है जिससे मन प्रसन्नचित्त रहेगा, साथ ही घर का माहौल भी हर्षोल्लास वाला हो जाएगा. हेल्थ में बस आपको एक चीज का ध्यान रखना है, कि बाहर से लौटने के तुरंत बाद ठंडी चीजों का सेवन न करें.

मिथुन राशि (Gemini)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से होगा. ऑफिशियल महत्वपूर्ण कार्यों को सबसे पहले निपटाने पर फोकस करना होगा, साथ ही काम का सीक्वेंस सही रखें. खुदरा कारोबारियों को ग्राहकों की पसंद के मुताबिक स्टॉक बढ़ाने चाहिए, जिससे वह आकर्षित होंगे. नई जनरेशन को दिखावे बाजी से बचते हुए बचत करने पर जोर देना चाहिए, अन्यथा वह आने वाले समय में आर्थिक रूप से परेशान हो सकते हैं.

संतान यदि छोटी है तो उसके साथ समय व्यतीत करें, यदि बड़ी है तो उसकी पढ़ाई में मदद करनी चाहिए. परिवार के सदस्यों के बीच आपसी मतभेद के कारण खुशियों की कमी हो सकती है. सेहत में हृदय रोगी सचेत रहें. वह लोग भी अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें जिन्हें बीपी की समस्या रहती है.

कर्क राशि (Cancer)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करें. कार्यस्थल पर अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर रखने का प्रयास करें, ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे बॉस की नजरों में आपकी छवि खराब हो. कारोबार को बढ़ाने के उद्देश्य से कर्ज लेना व्यापारी वर्ग के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है, क्योंकि कर्ज भविष्य के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. बिजनसमैन को मुनाफा जरुर मिलेगा और पार्टनरशिप से भी उन्हें काफी फायदा होगा.

स्टूडेंट्स स्टडी से भटक सकते हैं, इसलिए पेरेंट्स उनकी स्टडी पर ध्यान देते हुए उनका मार्गदर्शन करें. परिवार में शांति का माहौल बनाए रखना होगा, इसके लिए सबके साथ बैठकर बातचीत करें हो सके तो मनोरंजन भी करें. हेल्थ में त्वचा संबंधित दिक्कतों के प्रति सचेत रहें, जिन लोगों के स्किन सेंसेटिव है उनको ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए.

सिंह राशि (Leo)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनिति में उन्नति होगी. व्याघात योग के बनने से कार्यस्थल पर अपने कुशल नेतृत्व काम को समय पर पूरा कर सकेंगे, साथ ही सबका दिल जीतने में सफल होंगे. व्यापारी वर्ग के वर्तमान समय में सोचे गए कार्य अगर पूर्ण नहीं हो रहे हैं तो, कुछ समय के लिए रुक जाना ही आपके लिए बेहतर होगा. व्यापार के सिलसिले में आप कोई नई साझेदारी कर सकते हैं.

युवाओं को मन पर काबू करने का प्रयास करना होगा, क्योंकि मन बाहरी आवरण को देखकर उसके प्रति बहुत अट्रैक्ट होगा. यदि आप बड़े है तो बच्चों की गलतियों पर क्रोधित होने की बजाए, उन्हें प्यार से समझाने का प्रयास करें. वाहन दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें, ग्रहों की स्थिति छोटी सी दुर्घटना में बड़ी चोट पहुंचा सकती हैं.

कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी. करियर से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है, आप जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता हासिल होगी. व्यापारियों को अति महत्वाकांक्षाओं से बचना चाहिए, क्योंकि महत्वाकांक्षा पूरी न होने पर आप दुखी हो सकते हैं. मनी इंक्रीमेंट हो सकता है. युवाओं के लिए दिन मिलाजुला फल लेकर आ सकता है, किसी भी तरह की स्थिति से आपको बहुत ज्यादा न तो खुश होना है और न ही उदास.

पारिवारिक दृष्टि से दिन बेहद शुभ जाने वाला है, क्योंकि परिवार में कहीं से आपको शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. सेहत की बात करें तो गरिष्ठ भोजन पेट में जलन की समस्या को बढ़ा सकते हैं, ऐसे में आपको तरल पदार्थ और हल्के भोजन का सेवन करना चाहिए.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से बहस हो सकती है. ऑफिस में सभी के साथ बैलेंस बना कर रखना होगा, एक दूसरे का सहयोग करते हुए ऑफिस का माहौल अच्छा बनाए रखने का प्रयास करें. जिन लोगों ने व्यापार के लिए कर्ज ले रखा था, उनके लिए सिर से उधारी का बोझ भी थोड़ा- थोड़ा करके कम करना अच्छा होगा. युवा वर्ग अपने भीतर समता वाले गुणों का विकास करें, मानवता से बढ़कर कुछ भी नहीं है इस बात को ध्यान में रखते हुए ऊंच-नीच के फर्क को मिटाना होगा.

बड़ी बहन से अगर मतभेद चल रहा हो तो उसे सुलझा लें, क्योंकि आपका हठी स्वभाव आपको ही नुकसान पहुँचाएगा. जो लोग शराब पीते है वह लीवर की समस्या से परेशान हो सकते हैं, यदि स्वास्थ्य सही चाहते है तो  शराब तुरंत छोड़ दें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को वर्क लोड अधिक होने पर सहकर्मियों की मदद लेनी पड़ सकती हैं, मदद लेने में संकोच न करें. व्यापारी वर्ग बचत से कुछ धन निकालकर कारोबार में लगाने का विचार बना सकते हैं, ऐसा करने से पहले जीवनसाथी के साथ एक बार विचार-विमर्श जरूर कर लें. बस सेविंग्स पर ज्यादा ध्यान दें ताकि भविष्य के लिए आप अपना बैलेंस मेनटेन कर सके.

युवा वर्ग को अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग करने से बचना होगा, यह आपकी आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है. अपनों के साथ और सहयोग से परिवार का माहौल अच्छा बना रहेगा. पाचन-तंत्र सही ढंग से कार्य करें, इस बात का ख्याल रखना होगा, इसके लिए खाने में हल्के पदार्थों का सेवन और डिनर के बाद वॉक भी जरूर करें.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. निजी परेशानियों को दूर रखते हुए ऑफिशियल कार्यो में अधिक ध्यान देना होगा. व्यापारी वर्ग बड़े मुनाफे को लेकर छोटे मुनाफे को इग्नोर न करें,  बल्कि छोटे-छोटे मुनाफे पर ध्यान देकर आप बड़ा लाभ कमा सकते हैं. शेयर मार्केट में अपना दम खम दिखाने के बारे में विचार कर सकते है. व्याघात योग के बनने से सैन्य विभाग के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को शुभ सूचना मिल सकती है.

पारिवारिक रिश्तों के बीच तालमेल बिगड़ सकता है, इसकी मुख्य वजह पैतृक संपत्ति हो सकती है. विवाद न बढ़े इस बात का ध्यान रखते हुए संपत्ति का बंटवारा कर लेना ही उचित होगा. सेहत की बात करें तो, जिन लोगों को एलर्जी की समस्या रहती है वह अपनी पर्सनल चीजें किसी के साथ भी शेयर न करें.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे आकस्मिक धनलाभ होते-होते रूक जाएगा. कार्यस्थल में सहकर्मियों के साथ कंपटीशन हो सकता है, कंपटीशन में जीतने के लिए कुछ भी अनुचित करने से बचें. वासी, सुनफा और व्याघात योग के बनने से ट्रांसपोर्ट से संबंधित कारोबार करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा. नई जनरेशन को कठिन परिश्रम करके दूसरों का दिल जीतना होगा, इसलिए खुद को अधिक मेहनत के लिए तैयार रखें.

घर के बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य में गिरावट होने की आशंका है, ऐसे में आपको उनके स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहना होगा. आप हड्डियों के दर्द से परेशान हो सकते हैं, जिन लोगों को गठिया का रोग है उनको अपना खास ध्यान रखना होगा क्योंकि नकारात्मक ग्रहों की स्थिति आप के दर्द को बढ़ा सकती है.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी. बॉस से तालमेल बना कर रखना है, उनके द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करने पर ध्यान दें. बिजनस में दिन उतार चढाव वाला हो सकता है. व्यापारी वर्ग कार्य को लेकर बेवजह चिंता करने से बचे, क्योंकि चिंतन आपकी सेहत के लिए सही नहीं है. युवाओं को आवेश में आकर कोई भी फैसला लेने से बचना होगा, बैठकर अच्छे से विचार करके सही गलत के भेद को समझते हुए ही फैसला ले.

परिवार की सुख समृद्धि के लिए किसी गरीब की मदद करें, हो सके तो उनके लिए भोजन पानी की व्यवस्था कराएं. प्रेम में पड़े जातकों के लिए आवश्यक खुशियाँ गायब हो सकती हैं. सेहत की बात करें तो सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रोगों को नष्ट करने वाला होगा.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. करियर के लिए बेहतर प्लानिंग करते समय जीवनसाथी और मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारी वर्ग यदि कोई बड़ा निवेश करने जा रहे हैं तो, कुछ समय के लिए रुक जाना ही आपके लिए बेहतर रहेगा.

विद्यार्थियों को पढ़ाई में एकाग्रता रखनी होगी, क्योंकि भाग्य का पूरा सपोर्ट नहीं मिल पाएगा. परिजनों के साथ बात करते समय क्रोधित न हो, क्रोध के चलते उनके साथ वैचारिक मतभेद होने की आशंका है. सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य तो सामान्य रहेगा, लेकिन वहीं दूसरी ओर आपको अपनी मां की सेहत का ध्यान रखना होगा.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!