Horoscope Today July 20 2023: ज्योतिषी महेश व्यास द्वारा अपना ज्योतिषीय भविष्यफल आज का राशिफल पढ़ें

Horoscope Today 20 July 2023: आज पुरे दिन तृतीया तिथि रहेगी. आज सुबह 10ः55 तक आश्लेषा नक्षत्र फिर मघा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सिद्धि योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा सुबह 10ः55 के बाद सिंह राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है. सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा.आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 5वे हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स को पढाई में कुछ समस्या आ सकती है. बुधादित्य, सिद्धि, लक्ष्मी योग के बनने से हॉटल, मोटल, रेस्टॉरेंट और फूड डिलिवरी बिजनेसमैन को अधिक लाभ होने की संभावनाएं दिखाई दे रहीं हैं. अचानक से लाभ होने की संभावना है जिसके चलते आपको कैश बैक जैसी योजनाओं का लाभ मिल सकता है.

बिजनेस में आर्थिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कुछ प्लानिंग करना आपके लिए अनुकूल रहेगा. कार्यस्थल पर कार्य होगा मेहनत कम करनी पडे़गी. सरकारी यात्राओं से एम्प्लाइज को कुछ राहत मिल सकती है.  दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपके व्यवहार से परेशानी खड़ी हो सकती है. स्टूडेंट्स अध्ययन में धैर्यपूर्वक आगे बढ़े, तो उन्हें बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. योग और ध्यान से कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिल पाएगी.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा चैठे हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. बिजनेस में अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाएं और अधिक से अधिक बचत पर ध्यान दे. वर्कप्लेस पर किसी तरह के तनाव का सामना करना पड़ सकता है. एम्प्लाइज के विवादों से ट्रांसफर तक की नौबत आ सकती है, शांत रहे. नकारात्मक प्रभाव आपके दाम्पत्य जीवन पर पड़ सकता है. संबंधों में टकराव हो सकते है,सावधान रहे. घर के नियम, कानूनों, अनुशासन को बंधन समझना बिल्कुल भी उचित नहीं होगा. माता-पिता द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने का प्रयास करें. कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स सफलता मिलते-मिलते रह जाएगी. आप मेहनत को जारी रखें. स्वास्थ्य कुछ असामान्य लग सकता है, इसलिए सेहत के साथ लापरवाही न करें और तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श लें.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखें.आपकी भाषा शैली का बिजनेस में फायदा देखने को मिलेगा. बुधादित्य, सिद्धि, लक्ष्मी योग के बनने से इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इलेक्ट्रिकल बिजनेसमैन को अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त हो सकता है. वर्कप्लेस पर दृढ़ इच्छाशक्ति से कार्य को पूर्ण करेंगे. एम्प्लाइज क्षणिक लाभ के लिए दूरगामी परिणामों को भुल कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए शॉर्ट कट का सहारा लेने से बचे. फैमिली का भार आपके कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ा सकता है.

परिवार संबंधित फैसले दूसरों की बातों में आकर करने से बचें, जो भी फैसला ले वह सभी तथ्यों पर अच्छे से विचार करने के बाद ही लें. र्स्पोट्स पर्सन अपने मन की उलझन को किसी नजदीकी व्यक्ति या अपने कोच के साथ साझा कर सकते हैं, मन की बातें साझा करने के बाद आपको काफी हल्कापन महसूस होगा. सेहत के मामले में आप फिटनेस को लेकर चिंतित रहेंगे.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों को पहचान कर पुरा करें. ऑफिस में काम करने के साथ-साथ अपना डाटा भी सेव करते चले, अच्छा होगा कि मोबाइल और लैपटॉप या अन्य किसी तरह से उसका बैकअप लेकर रख लेवें. बिजनेसमैन की लगातार सफलता के कारण आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी, जिससे मन प्रसन्नचित रहेगा. नई पीढ़ी जो हुआ उसके बारे में सोचकर परेशान न हो, बल्कि भविष्य के लिए सोचकर आगे की प्लानिंग करें. यदि आपकी संतान की संगत या आचरण गलत दिशा में जा रहे है तो उसे डांटने की जगह प्यार से समझाएं. यदि बीमारी का इलाज सिर्फ और सिर्फ ऑपरेशन है तो उसे कराने में देरी न करें, जितनी जल्दी संभव हो ऑपरेशन कराके रोग से मुक्ति पाए.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन अशांत व विचलित रहेगा. बुधादित्य, सिद्धि, लक्ष्मी योग के बनने से टेलिकम्युनिकेशन के बिजनेसमैन के लिए शुभ संकेत लेकर आया है, आपको बड़ा लाभ होने की संभावना है. बिजनेस में फायदे के लिए ज्यादा परिश्रम करना होगा. कार्यस्थल पर कुछ नया करने के लिए मन में विचार आएंगे. एम्प्लाइज अपने व्यवहार में सादगी रखें.

परिवार वालों के साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करें, खाली समय का आनंद परिवार के साथ लें. दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ संबंधों में विवादों से बचने की कोशिश करें. स्पोर्टस स्टूडेंट्स को प्रेक्टिस पर जम कर पसीना बहाना होगा. स्वयं को किसी न किसी काम को करने में खुद को बिजी रखना होगा, क्योंकि खाली बैठना आपको अत्यधिक तनाव दे सकता है.“कहा भी गया है कि खाली दिमाग शैतान का.”सेहत को लेकर सजग रहें. सेहत गड़बड़ा सकती है.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 12वे हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचो को सिखे. बिजनेस में किसी नए कार्य में हाथ न डाले खास करके सांझेदारी वाले कार्य. वर्कस्पेस पर किसी तरह के तनाव का सामना करना पड़ सकता है. एम्प्लाइज विवादों से बचने की कोशिश करें. ट्रांसफर तक की नौबत आ सकती है. नौकरीपेशा लोग ऑफिस में चुखलखोरो, सीनियर्स और बॉस के साथ तालमेल बनाकर चलें, क्योंकि उनसे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.
नकारात्मक प्रभाव आपके पारिवारिक जीवन पर पड़ सकता है. लव लाइफ में कम्युनिकेशन गैप बढ़ने से विवाद हो सकता है. नई पीढ़ी को सावधान पूर्वक रहते हुए अपने संबंधों को मजबूत करने का प्रयास करना होगा, कोशिश करें कि किसी तीसरे को अपने संबंध में हस्तक्षेप करने का मौका न दें. स्टूडेंट्स को सफलता मिलते-मिलते रह जाएगी. नसों में खिंचाव और दर्द की आशंका है, इसलिए आपको अपनी सेहत के मामले में सजग रहने की जरूरत है.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 11वे हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढाने की प्लानिंग करें. बुधादित्य, सिद्धि, लक्ष्मी योग के बनने से कार्यस्थल पर किसी प्रॉजेक्ट्स पर आपकी ओर से की गयी मेहनत का सौ प्रतिशत परिणाम प्राप्त होने की संभावना दिख रही है. बिजनेसमैन को कुछ समझौते करने पड़ सकते है, सब कुछ सही हो तो समझौता करने में कोई हर्ज नहीं है. र्स्पोट्स पर्सन को कोच, फ्रेंड्स और परिवार का पूरा सकारात्मक सपोर्ट मिलेगा, लेकिन आप आत्मबल रखते हुए बुरी आदतों से बचें. अभिभावको को संतान की बदलती हरकत और संगत का खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि संतान के बिगड़ने की आशंका दिख रही है. सेहत की बात करें तो गर्भवती महिलाओं को अपना खास ध्यान रखना चाहिए, और डॉक्टर के संपर्क में बने रहने का प्रयास करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 10वे हाउस में रहेंगे जिससे घर के बडे़-बुजुर्ग के पदचिनो पर चले. बिजनेस में आर्थिक क्षेत्र के बिगडे़ हुए मामलों को लेकर सावधान रहें. वर्कप्लेस गुस्से पर काबु रखें और ठंडे दिमाग से कार्य करें. एम्प्लाइज को कार्यों को लेकर कई समस्याओें का सामना करना पडेगा. फैमिली और संबंधों में किसी के ऊपर हावी होने का प्रयास न करें. परिवार में यदि छोटी कन्या है तो उसे उपहार दें, उसे उपहार देना आपके लिए बेहद शुभ रहेगा.
स्टूडेंट्स पढ़ाई में जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से पहले विचार अवश्य कर लें. प्रोफेशनल एजुकेशन में एडमिशन लेने के लिए दिन उत्तम है. साथ ही अगर आप किसी प्रकार का प्रतियोगी एग्जाम का फॉर्म भर रहे है, तो सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5.00 से 6.00 बजे के मध्य  भरें. अपनी सेहत का ध्यान रखें, सेहत है तो सबकुछ है इसलिए तली-भुनी हुई चीजों से दूर रहते हुए हल्का भोजन करें.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 9वे हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेंगा. बुधादित्य, सिद्धि, लक्ष्मी योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, बिक्री में बढोतरी होने से बड़ा लाभ होने की प्रबल संभावना है. बिजनेस ट्रिप पर बिजनेस विस्तार के लिए नए लोगों के साथ नए प्लान भी बनेंगे. करियर में तरक्की की और बढे़ंगे. एम्प्लाइज हाथ में जो पहले से आए हुए कार्य है उन्हें करने की कोशिश करे. समाज के नेताओं से मेलजोल बढ़ेगा. संबंधों में तकरार से बचाव के लिए हर बात माननी पड़ सकती है. स्टूडेंट्स का अध्ययन से ध्यान भटकर कर खेल की तरफ हो सकता है. दूर्घटना से बचने के लिए वाहन धीरे चलाएं व समय-समय पर सर्विसिंग करवाते रहे.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 8वे हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में समस्या हो सकती है . बिजनेस मे पैसों के मामले में किसी पर भी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें. बिजनेसमैन के लिए दिन थोड़ा सा मानसिक रूप से दबाव वाला है, इसलिए मन न हो तो भी कार्य में लगे रहें. कार्यस्थल पर विपरित स्थितियों का सामना करना पडे़गा. एम्प्लाइज पर सीनिसर्य का प्रेसर रहेगा. दाम्पत्य जीवन में विवाद हो सकता है. संबंधों के टुटने तक की बात सामने आ सकती है. स्टूडेंट्स रिजल्ट को लेकर तनाव में रहेंगे. नई पीढ़ी को अपनों पर बेवजह की शंका करने से बचना चाहिए, बेवजह की शंका के चलते करीबी रिश्तों में दूरियां बढ़ सकती है.युरिन संबंधित समस्या से परेशान हो सकते है. निंबु पानी पर जोर रखे.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 7वे हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में अनबन हो सकती है. बिजनेस में छोटे-मोटे कामों और परियोजनाओं में व्यस्त रह सकते हैं. आर्थिक लाभ की दृष्टि से बिजनेसमैन के लिए दिन काफी उत्तम हो सकता है, इसलिए जो भी कार्य करे वह मन लगाकर करें. वर्कस्पेय पर परिणाम आपके प्रतिकूल बनेंगे. एम्प्लाइज के लिए समय अच्छा रहेगा. आप परिवार के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. संबंधों में मीठास आएगा.
बुधादित्य, सिद्धि, लक्ष्मी योग के बनने से संतान की चाह रखने वाले दंपत्ति को जल्दी ही खुशखबरी मिल सकती है, घर  में नन्हे मेहमान के आगमन से घर का माहौल हर्षोल्लास वाला हो जाएगा. नई पीढ़ी स्वयं को दूसरों के विवाद में इन्वॉल्व न करें नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं. स्टूडेंट्स अध्ययन को लेकर डिप्रेशन के शिकार हो सकते है. डायबिटिज की समस्या आपकों परेशान कर सकती हैं.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 6वे हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव हो सकता है. ऑफिस में अपनी टीम के साथ काम करते हुए बॉस के प्लान को सफल बनाना ही मुख्य लक्ष्य रखना होगा. बिजनेसमैन यदि बिजनेस एक्सपेंड के लिए योजना बना रहे है, तो कारोबार का विस्तार करने में आसानी होगी.
स्टूडेंट्स के लिए आराम का दिन है, पर्याप्त समय होने से दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने की योजना बना सकते हैं. अभिभावक छोटे बच्चों पर ध्यान दें, नकारात्मक स्थितियां उनको अपनी चपेट में ले सकती हैं ऐसे में आपको उनके साथ सख्ती से पेश आना होगा. राजनैतिक व्यक्तियों को सफलता पाने के लिए मेहनत करनी पड़ सकती है. यदि कई दिनों से किसी बीमारी के चलते परेशान चल रहे है तो सचेत रहें, क्षय रोग होने की आशंका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!