Horoscope Today July 14 2023: ज्योतिषी महेश व्यास द्वारा अपना ज्योतिषीय भविष्यफल आज का राशिफल पढ़ें

Horoscope Today 14 July 2023: ज्योतिष के अनुसार 14 जुलाई 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज शाम 07:17 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी.आज रात्रि 10:27 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा.आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग,आनन्दादि योग,सुनफा योग,गण्ड योग का साथ मिलेगा.अगर आपकी राशि वृषभ,सिंह,वृश्चिक,कुंभ राशि है,तो शश योग का लाभ मिलेगा.चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये,आज दो समय है.सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा.वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेशियल प्रोबलम हो सकती है.गण्ड योग के बनने से प्रॉपर्टी बिजनसमैन के हाथ कोई बड़ी डिल लग सकती है.नौकरीपेशा व्यक्ति को एमएनसी कंपनी से जॉब के लिए ऑफर आ सकता है.आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतें.सेहत को लेकर अर्लट रहें वर्क में इतने भी व्यस्त न रहे कि आप अपनी डाइट पर ध्यान न दें पाएं.लाइफ पार्टनर के बीच आपका प्रेम भाव बढ़ेगा.फैमिली मेम्बर के साथ टाइम स्पेंड करने की प्लानिंग बन सकती है.फैमिली के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम को लेकर यात्रा हो सकती है.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन शांत व खुशनुमा रहेगा.फैमिली बिजनेस जुड़ने के लिए समय आपके लिए अनुकूल रहेगा.खर्चों में कटोती आपके भविष्य के लिए बेहतर साबित होगा.“हर सुख भोगने का मौका होता हैं,जब व्यक्ति के पास संतुष्टि जनक धन होता है.”कार्यस्थल पर कुछ भी नया कार्य र्स्टाट करने से पहले उसके बारे में रिसर्च जरूर कर लेंवें.सेहत को लेकर दिन आपके फेवर में रहेगा.फैमिली के साथ ट्रेवलिंग में यादगार पल बिताएंगे.स्टूडेंट्स के लिए दिन नॉरमल रहेगा.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान.बिजनेस में किसी भी प्रकार का निवेंश न करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा,अगर करते है,तो सोच-समझकर ही करें.वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस से तर्क-वितर्क न करें.तर्क-वितर्क करने से तो अच्छा हैं कि आप अपने कार्य को और बेहतर करने के प्रयास में जुट जाएं.“समय सीमित है इसे बहस में बबार्द न करें.”फैमिली में किसी से आपके रिश्ते खराब हो सकते है.अनिद्रा की समस्या हो सकती है जिसका असर आपकी सेहत पर पड़ेगा.फैमिली लाइफ में अपनी वाणी पर कन्ट्रोल रखें.मैरिड लाइफ में पुरानी बातों को रिपिट करने से बचें.स्टूडेंट्स को अपने ड्रिम को पुरा करने के लिए आपको हार्ड वर्क करना होगा,तब ही वो अपने ड्रिम को पाने में सफल होंगे.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें. ब्लॉगिंग,यूट्यूबर,सॉफ्टवेंयर,वेंब डिजाइनिंग,इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल बिजनेसमैन को सफल होने के लिए कड़ी मेहनत से ही सफलता हाथ लगेगी.पैसे कमाने में आप सफल होंगे और उन पैसों से अपने कार्य को टाइमली कम्पलिट करेंगे.वर्कस्पेस पर आपके र्स्टास आपका पूरा साथ देंगे,साथ ही आपको कोई रेस्पॉशिब्लिटि भी मिल सकती है जिससे आप मुंह नहीं मोड पाएंगे.“शिकायत करके समस्याओं से बचा नहीं जा सकता किंतु जिम्मेदारी उठाकर समस्याओं को कम जरूर किया जा सकता है.स्किन रिलेटेड कुछ समस्याएं आपके सामने आ सकती है.फैमिली मेम्बर के साथ फूल एंजॉय करेंगे.एज्यूकेशन में स्टूडेंट्स को पेरेंट्स और मेंटोर का सर्पोट मिलेगा.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनितिक उन्नति होगी.मेडिसन,फार्मा और सर्जिकल बिजनेसमें आपका अधिकतर ध्यान आर्थिक स्तर पर स्वयं को मजबूत करने में लगा रहेगा.वर्कस्पेस पर आपसे न चाहते हुए भी कोई गलती हो सकती है. “गलती उसी से होती है जो मेहनत करता है,निक्कमों की जिंदगी तो गलती खोजने में ही निकल जाती है.”हेल्थ को लेकर किसी भी प्रकार आलस करने से बचें.आपका विश्वास आपके क्षेत्र में सफलता दिलाएगा.फैमिली के प्रति आप अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाएंगे.दाम्पत्य और पारीवारिक जीवन के लिए दिन बेहतर रहेगा.अनॉफ़िशल ट्रैवेंलिंग आपके लिए लाभकारी हो सकती है.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी.पार्टनशिप में कोई नया बिजनेस र्स्टाट करने की प्लानिंग कर रहें हैं,तो एएमयू को अच्छी तरह से जरूर पढ़ लें.साथ ही अगर आप मानस बना ही रहे है,तो सुबह 8.15 से 10.15लाभ,अमृत,दोपहर 1.15 से 2.15 बजे के मध्य करें. वर्कस्पेस पर नेतृत्व के कारण बॉस और सीनियर्स आपकी तारीफ करेंगे.लेनदेन के मामलों में सतर्कता रखें.ड्राइविंग करते समय अर्लट रहें क्योंकि जख्मी होने की संभावना है.फैमिली के साथ किसी धार्मिकय यात्रा में सम्मिलित हो सकते है.लाइफ पार्टनर के साथ कही बाहर घुमने की प्लानिंग बन सकती है.ग्रह आपके पक्ष में होने से स्टूडेंट्स के हाथ सफलता लगेगी.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से नोकझोक हो सकती है. बिजनेस में आपको हर मामले में संयम के साथ सोच समझकर निर्णय लें.वर्कस्पेस पर अपनी कार्य क्षमता दिखाने के बेहतर मौके आलस्य के कारण आपके हाथ से निकल जाएंगे.सुकरात ने कहा था कि “आलस्य में जीवन बीताना आत्महत्या के समान है.”बेहद ही कम समय में आप काफी कुछ प्राप्त कर लेंगे.ज्यादा स्पाइसी भोजन खाने से बचे.फैमिली के साथ दिन नहीं बिता पाएंगे, जिससे उनके गुस्से का सामना करना पड़ेगा.मैरिड लाइफ में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.स्टूडेंट्स अध्ययन में एकाग्रता बनाने के लिए झुंझते रहेंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है.बिजनेस में समझदारी पूर्वक लिए गए निर्णय से बिजनेसमें मुनाफा आपके हाथ लगेगा.गण्ड योग के बनने से वर्कस्पेस पर टीम वर्क की तारीफ होगी.लेकिन साथ ही वर्क लॉड के कारण प्रॉफेशनल और पारीवारिक जीवन में समन्वय बिठाकर चलना होगा.“आपसी समन्वय वह माला हैं,जो रिश्तों के मोतियों को विश्वास की डोर में बांधे रखती है.”बॉडी पेन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. पेरेंट्स आपकी कुछ बातों पर सहमत नहीं होंगे.लाइफ पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक प्लेस पर शॉर्ट ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है.मेडिकल क्षेत्र के स्टूडेंट्स स्टडी में सफलता पाने के लिए एकाग्रता बनाएं रखें.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा.वर्कस्पेस पर सहकर्मियों की हेल्प से आपके कार्य कम्पलीट होंगे.बिजनेस में कई सुनहरे मौंके मिलेंगे जिन्हें भुनाने में लगे रहेंगे.“मौके पर चौका अवश्य लगाएं.”फैमिली में बुजुर्ग की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी.रेंट पर रह रहे स्वयं का मकान लेने की प्लानिंग बना सकते है.फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करेंगे.लाइफ पार्टनर की तरफ ध्यान देना होगा.वाणिज्य एवं प्रबंधन स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में कठिन मेहनत करके ही सफलता का स्वाद चख सकेंगे. “कड़ी मेहनत ही सफलता का सूत्र है.“

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा पांचवें हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में बदलाव आऐगा.फूड जोन,फूड स्ट्रीट,डेली नीड्स,होटल,मोटल,रेस्टोरेंट और बेकरी बिजनेस में बिजनेसमैन का प्रॉफिट हाथ लगेगा.टेक्नॉलोजी मे महारत होने से आप वर्कस्पेस पर सभी को इम्प्रेस करने में सफल होंगे.कई सुनहरे मौके आपका इंतजार कर रहे हैं जिससे भविष्य में अपार सफलता मिलेगी.सेहत को लेकर सतर्क रहें.कई दिनों से चला रहा फैमिली विवाद का अंत हो सकता है.लाइफ पार्टनर को खुश करने के लिए डिनर की प्लानिंग कर सकते है.इंजीनियरिंग, प्रबंधन और प्रौद्योगिकी स्टूडेंट्स फ्यूचर को सुरक्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय अपनी स्टडी को दें.“शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती है, मेहनत की रोटी कमाना सिखाती है.”

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी.बिजनेस में निवेंश करने के लिए टाइम अभी सही नहीं है.वर्कस्पेस पर वर्क में कुछ गड़बड़िया आने से सीनियर्स से आपको कुछ सुनना पड़ेगा.आर्थिक संकट से बचने के लिए आपको अपने खर्चों पर लगाम लगाना पड़ेगा.फूड पॉइजनिंग की समस्या रहेगी.प्रॉपर्टी रिलेटेड किसी मेटर को लेकर पेरेंट्स से आपकी बहस हो सकती है.लाइफ पार्टनर से वर्क की टेंशन को लेकर दूरियां बढ़ सकती है.“चिंता कर कभी कुछ हांसिल नहीं होता,बिना मेहनत के कोई सफल नहीं होता.”स्टूडेंट्स स्टडी में प्रफॉमेंस में कमी आ सकती है.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखें.गण्ड योग के बनने से पुस्तेनी बिजनेससे आपको अच्छा खास मुनाफा हाथ लगेगा.वर्कस्पेस पर सहकर्मी आपके वर्क की शिकायत करते नहीं थकेंगे.सपनों को पूरा करने के लिए और बेहतर प्रयास करना होगा.सेहत की दृष्टि से दिन नॉरमल हेगा.फैमिली के साथ संडे को फन-डे बनाने की प्लानिंग संडे आने से पहले बनाएंगे.लाइफ पार्टनर की उम्मीदों पर खरा उतरने में आप सफल होंगे.र्स्पोट्स पर्सन को अपनी कमियों पर ध्यान देने की जरूरत है,उन्हे सुधार कर आगे बढ़ने पर ध्यान देना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!