भोज मुक्त विश्वविद्यालय का शासकीय महाविद्यालय माखन नगर होगा अध्ययन केंद्र


माखननगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में संचालित भोज मुक्त विश्वविद्यालय क्रमांक 1606 में वर्तमान सत्र 2023 -24 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। विदित हो कि इस भोज मुक्त विश्वविद्यालय के माखन नगर अध्ययन केंद्र में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में समाजशास्त्र , हिंदी साहित्य एवं डिप्लोमा के कोर्स संचालित किया जा रहे हैं। भोज मुक्त विश्वविद्यालय के प्रभारी श्री अमिताभ शुक्ला ने बताया कि वर्तमान सत्र की प्रवेश प्रक्रिया 15 फरवरी 2024 तक रहेगी, साथ ही शासन के दिशा निर्देशों के तहत इस भोज मुक्त विश्वविद्यालय में आयु बंधन पूरी तरह छूट है व शासकीय महाविद्यालय माखन नगर की प्राचार्य डॉक्टर नीता चौबे ने बतलाया कि एक विद्यार्थी एक वर्ष में दो पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकता है, अर्थात नियमित पाठ्यक्रम के साथ भोज मुक्त विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले कर अपनी दोनो डिग्री प्राप्त कर सकता है। महाविद्यालय प्राचार्य ने आगे बताया कि भोज मुक्त विश्वविद्यालय में ग्रामीण अंचल में व्यवसाय से जुड़े हुए व्यापारी, ग्रहणी व ऐसे शख्स जो नियमित महाविद्यालय में नहीं आ सकते वह भी इस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। साथ ही बताया कि भोज मुक्त विश्वविद्यालय का परीक्षा केंद्र भी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर रहेगा भोज मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा प्रदत्त अंक सूचिया सभी शासकीय ,अशासकीय नौकरियों में पूर्ण तरह से मान्य की जाती है। अधिक जानकारी के लिए शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में भोज मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र का जन सुविधा केंद्र भी बनाया गया है। जिसमें प्रवेश के इच्छुक विधार्थी महाविद्यालय आकर प्रोफेसर अमिताभ शुक्ला जी से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!