MP: गर्मी सीजन की धान का भी किसानों को मिलेगा समर्थन मूल्य

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के अन्नदाताओं को उनकी मेहनत का पूरा दाम मिलेगा। साथ ही उनके हक में लागू योजनाओं का बिना परेशानी लाभ दिलाने संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को हर तरह की सुविधा दे रही है।

Bhopal: चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अन्नदाताओं को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक के बाद एक उनके हित में बड़ी घोषणएं करते जा रहे हैं। इसी कड़ी में शिवराज ने ऐलान किया है कि अब गर्मी के सीजन में होने वाली धान की उपज का भी किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ दिया जाएगा। बता दें कि भाजपा सरकार में किसानों आय दो गुनी करने के हर प्रयास कर रही है। शिवराज की घोषणा को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के अन्नदाताओं को उनकी मेहनत का पूरा दाम मिलेगा। साथ ही उनके हक में लागू योजनाओं का बिना परेशानी लाभ दिलाने संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को हर तरह की सुविधा दे रही है। उन्हें 0% ब्याज पर फसल ऋण दिया जा रहा है। किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि की राशि भी अब वर्ष में 6 हजार रुपये कर दी गई है, 6 हजार रुपए केंद्र सरकार देती है, इस प्रकार अब किसान भाइयों को वर्ष में 12 हजार रुपए मिलेंगे।

खराब फसलों का मुआवजा देने में सरकार ने नहीं की कंजूसी: पटेल
वहीं मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि राज्य की हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नमो चौपाल का निर्माण किया जाएगा। इस चौपाल में किसान, ग्रामीण और कृषि वैज्ञानिक खेती-किसानी पर सामूहिक चर्चा करेंगे। किसानों से आधुनिक खेती, उन्नत खेती, जैविक खेती आदि की चर्चा के लिये कृषि मेलों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि प्रदेश के किसानों की झोली में खुशहाली बरसती रहे। किसी प्राकृतिक आपदा के कारण खराब फसलों का मुआवजा देने में सरकार ने कोई कंजूसी नहीं की।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!