
माखननगर। सरकारी पैसे का किस तरह दुरुपयोग किया जाता है इसकी बानगी है जनपद की नया चूरना पंचायत में देखने को मिली थी। यह खबर देनवापोस्ट पर शीर्षक बाबई जनपद के नया चूरना में पैसों का हो रहा दुरुपयोग के नाम से प्रकाशित की गई थी। जिसमें पुराने चबूतरे को तोड़कर विधायक निधि से नए चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर संज्ञान लेते हुए सहायक यंत्री हरिकृष्ण नायक ने सब इंजीनियर राजेश सांकल्ले को चूरना पंचायत में हो रहे चबूतरा निमा्रण के जांच के आदेश जारी किए है।
ऐ खबर भी पढ़े बाबई जनपद के नया चूरना में पैसों का हो रहा दुरुपयोग
