सांकेतिक तस्वीर
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। मिली जानकारी के मुताबित देर रात 2 बजकर 20 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किये हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। जम्मू-कश्मीर के कटरा से 81 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं।
An earthquake with a magnitude of 4.3 on the Richter Scale hit 81km ENE of Katra, Jammu and Kashmir at around 2.20 am today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/eGmkgkylz6
— ANI (@ANI) June 13, 2023