Dewas:देवास में तेज हवा के कारण चामुंडा टेकरी के रोपवे का तार अलग हुआ, छह श्रद्धालु फंसे

MP News: Chamunda Tekri's ropeway wire separated due to strong wind in Dewas

देवास में चामुंडा माता मंदिर की टेकरी पर बने रोपवे पर ट्रॉलियां अटक गई थी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से देवास में चामुंडा माता मंदिर टेकरी पर लगे रोपवे की ट्रॉली का तार अलग हो गया। इससे करीब 12 ट्रॉलियां हवा में अटक गई। छह श्रद्धालु फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। तकनीकी टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। गंभीर हादसा टल गया है। बताया जा रहा है कि जो लोग फंसे थे, उनमें तीन यात्री ओडिशा और तीन आंध्र प्रदेश से थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!