क्या होते हैं मैलवेयर या बॉट?
सबसे पहले तो आप जान लें कि मैलवेयर या बॉट क्या होते हैं और कैसे काम करते हैं। ये एक तरह के सॉफ्टवेयर या मोबाइल ऐप्लिकेशन होते हैं, जिन्हें किसी कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर इस्तेमाल किए जा रहे सॉफ्टवेयर या इनके यूजर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया जाता है। मैलवेयर के प्रकारों में कंप्यूटर वायरस, वॉर्म, ट्रोजन हॉर्स, रैंसमवेयर और स्पाइवेयर शामिल हैं।
ये कैसे काम करते हैं?
ये संवेदनशील जानकारी (क्रेडिट कार्ड के नंबर या पासवर्ड) चुरा सकते हैं। ये यूजर की जानकारी के बिना उसके ईमेल अकाउंट से जाली ईमेल भेज सकते हैं। ये कंप्यूटर या उसके परफॉर्मेंस को धीमा या रोक सकते हैं। ये वेबसाइट को नुकसान पहुंचा सकते हैं या वेबसाइट के संसाधनों को चोरी कर सकते हैं।
ये कैसे फैलते हैं?
इंटरनेट से फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के चक्कर में लोग अकसर जाली ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं, जिसमें गुप्त रूप से मैलवेयर शामिल होते हैं। वहीं, कुछ वेबसाइट पर फ्री कंटेंट डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक भी मैलवेयर से संक्रमित होते हैं।
कैसे डाउनलोड करें सरकार द्वारा जारी फ्री टूल?
बेहतर सेफ्टी के लिए आप सीधे csk.gov.in की वेबसाइट पर जाकर Free Bot Removal Tool डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर एक ‘Security Tools’ नाम का टैब है, जहां आपको सभी सिक्योरिटी टूल मिल जाएंगे। इनमें बॉट, वायरस और मैलवेयर सभी हटाने वाले टूल्स शामिल हैं।