विश्वसनीय सरकारी सॉफ्टवेयर में CSK से मुफ्त मैलवेयर बॉट रिमूवल टूल डाउनलोड करें All Details

आजकल मैलवेयर, बॉट, वायरस आदि से दुनिया परेशान है और सबसे ज्यादा नाक में दम स्मार्टफोन यूजर्स के रहता है। इनके जरिए अटैकर्स लोगों के स्मार्टफोन का एक्सेस लेते हैं और संवेदनशील जानकारियों से या तो बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं या निजी जानकारियों को ब्लैक मार्केट में बेच देते हैं। यूं तो कई साइबर सिक्योरिटी कंपनियां पीसी के साथ-साथ स्मार्टफोन के लिए भी टूल्स देती हैं, जो मैलवेयर्स या इस तरह के अन्य संक्रमण से डिवाइस को बचाने का काम करते हैं, लेकिन भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने भी लोगों के लिए इसी प्रकार के टूल्स पेश किए हैं, जो डाउनलोड और इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल फ्री हैं।डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने लोगों के स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए खास मैलवेयर, बॉट, वायरस रिमूवल टूल को डेवलप किया है, जिन्हें फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इन्हें इस्तेमाल करना भी बिल्कुल मुफ्त है। इन टूल्स की मदद से लोग अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रख सकते हैं। टूल्स को कुछ महीनों पहले पेश किया गया था, लेकिन आज भी लोग वायरस या मैलवेयर रिमूवल टूल्स के लिए पैसे खर्च करते हैं। यही कारण है कि हम आपको यहां बताने वाले हैं कि इस सरकारी टूल को कहां से और कैसे डाउनलोड किया जा सकता है।

क्या होते हैं मैलवेयर या बॉट?

सबसे पहले तो आप जान लें कि मैलवेयर या बॉट क्या होते हैं और कैसे काम करते हैं। ये एक तरह के सॉफ्टवेयर या मोबाइल ऐप्लिकेशन होते हैं, जिन्हें किसी कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर इस्तेमाल किए जा रहे सॉफ्टवेयर या इनके यूजर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया जाता है। मैलवेयर के प्रकारों में कंप्यूटर वायरस, वॉर्म, ट्रोजन हॉर्स, रैंसमवेयर और स्पाइवेयर शामिल हैं।

ये कैसे काम करते हैं?

ये संवेदनशील जानकारी (क्रेडिट कार्ड के नंबर या पासवर्ड) चुरा सकते हैं। ये यूजर की जानकारी के बिना उसके ईमेल अकाउंट से जाली ईमेल भेज सकते हैं। ये कंप्यूटर या उसके परफॉर्मेंस को धीमा या रोक सकते हैं। ये वेबसाइट को नुकसान पहुंचा सकते हैं या वेबसाइट के संसाधनों को चोरी कर सकते हैं।

ये कैसे फैलते हैं?

इंटरनेट से फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के चक्कर में लोग अकसर जाली ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं, जिसमें गुप्त रूप से मैलवेयर शामिल होते हैं। वहीं, कुछ वेबसाइट पर फ्री कंटेंट डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक भी मैलवेयर से संक्रमित होते हैं।

कैसे डाउनलोड करें सरकार द्वारा जारी फ्री टूल?

बेहतर सेफ्टी के लिए आप सीधे csk.gov.in की वेबसाइट पर जाकर Free Bot Removal Tool डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर एक ‘Security Tools’ नाम का टैब है, जहां आपको सभी सिक्योरिटी टूल मिल जाएंगे। इनमें बॉट, वायरस और मैलवेयर सभी हटाने वाले टूल्स शामिल हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!