Narmadapuram : मप्र में माफिया गुंडे और बदमाशों पर होगी कार्रवाई: डीजीपी

मप्र में सभी प्रकार के माफियाओं, गुडों व आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सभी जिलों में सभी अधिकारी माफिया के विरुद्ध कार्य करने के लिए कृत संकल्पित हैं, किसी भी तरह के माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा।

यह बात मप्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर कुमार सक्सेना ने शनिवार को नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान कही। डीजीपी सक्सेना एक दिन के प्रवास पर नर्मदापुरम रेंज मुख्यालय पर पहुंचे थे। उन्होंने नर्मदापुरम रेंज के चारों जिले नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, रायसेन के पुलिस अधीक्षकों से चर्चा की। करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी अधिकारियों से वन टू वन चर्चा कर समीक्षा की। साइबर क्राइम की समीक्षा कर दिए निर्देश इन दिनों प्रदेश में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे रोक पाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। हर जिले में साइबर क्राइम को रोकने के लिए स्पेशल सेल गठित की गई है। एसपी कार्यालय में संचालित की जा रही है साइबर सेल का जायजा डीजीपी ने लिया। इस दौरान आइजी इरशाद वली व एसपी डा गुरकरन सिंह भी मौजूद रहे।

डीजीपी ने सेल की कार्यप्रणाली जानी व साइबर क्राइम को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करने के लिए कहा। गुंडे माफिया पर कसी जाएगी नकेल डीजीपी के निर्देश के अनुसार नर्मदापुरम रेंज में कार्रवाई शुरू होने जा रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम को खुलकर बिना किसी दबाव में कार्रवाई को अंजाम देने के लिए कहा गया है। शांति व्यवस्था कायम करने रखने व लोगों की मदद के लिए पुलिस कार्य करती आ रही है। गुंडों बदमाशों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। महिला संबंधी अपराधों का निकाल हो नर्मदापुरम रेंज के अधिकारियों से चर्चा के दौरान डीजीपी ने कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्रवाई की जाए। अपराधों को लंबित ना रखा जाए। उन्होंने बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा व रायसेन के अधिकारियों से दर्ज अपराधों को लेकर भी चर्चा की। नर्मदापुरम में महिला संबंधी अपराधों में कमी है व काम बेहतर है। हरदा में भी कार्रवाई तेजी से हुई है। डीजीपी सक्सेना ने चर्चा के दौरान बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कर्मियों के लिए शुरू होगी योजनाएं पुलिस कर्मियों व उनके बच्चों के लिए कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं। हाल ही में आइजी इरशाद वली के निर्देशन में नर्मदापुरम एसपी डा गुरकरन सिंह द्वारा पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। नर्मदापुरम आइजी व एसपी के प्रयास को सभी ने सराहा। डीजीपी के मुताबिक पुलिस कर्मियों व उनके बच्चों के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा भी की गई।

इनका कहना है

मप्र में माफिया के मप्र के सभी जिलों में पुलिस द्वारा गुंडों और बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है, इस दिशा में कार्य करने के लिए सभी पुलिस अधिकारी कृत संकल्पित हैं। पुलिस अधीक्षकों स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बेहतर कार्रवाई करें

– सुधीर कुमार सक्सेना, महानिदेशक, मप्र पुलिस

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!